नई दिल्लीः कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनिया भर के तमाम खेल आयोजन रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। सभी देश किसी तरह इस महामारी को खत्म करने के प्रयास में जुटे हैं। इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जल्द ही खेल आयोजनों को शुरू करने के पक्ष में हैं और क्रिकेट जगत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप और आईपीएल 2020 का आयोजन भी आए दिन चर्चाओं में रहता है। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है।
रवि शास्त्री ने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई को विश्व कप से बड़ा बताया है। शास्त्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो संदेश शेयर करके सभी से अपील की कि इस महामारी से लड़ाई में वे खेलों से सीखे सबक को लागू करें। शास्त्री ने कहा, ‘आज कोरोना वायरस ने हमें ऐसी स्थिति में डाल दिया है कि ये हम पर हावी है। कोविड-19 से निपटना विश्व कप जीतने का प्रयास करने की तरह है, जहां आप अपना सब कुछ झोंककर इसे जीतने का प्रयास करते हो।’
ये सभी विश्व कप से बड़ा है
कोच शास्त्री ने कहा, ‘हमारे सामने जो (कोरोनावायरस महामारी) है वह कोई साधारण विश्व कप नहीं है, ये सभी विश्व कप से बड़ा है, जहां सिर्फ 11 लोग नहीं खेल रहे बल्कि एक अरब 40 करोड़ लोग मैदान पर हैं और प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे हैं। साथियों चलो एक साथ मिलकर ऐसा करें। एक अरब 40 करोड़ लोगों की सेना उतरे और इस कोरोना वायरस को हरा दे और मानवता का विश्व कप जीत ले।’
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
इसके अलावा रवि शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो आगे बढ़कर चुनौती का सामना कर रहे हैं। शास्त्री बोले, ‘साथियों हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ सामान्य नियमों का पालन करना होगा। हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो आगे बढ़कर चुनौती का सामना कर रहा है, वो सबसे आगे हैं। आपको शीर्ष स्तर से आने वाले आदेशों का पालन करना होगा, फिर चाहे ये केंद्र सरकार से आएं, राज्य सरकार से या फिर अपनी जान को जोखिम में डालकर इस बीमारी से लड़ रहे लोगों की ओर से।’
इन दो आदेशों का पालन सबसे जरूरी
उन्होंने कहा, ‘दो आदेशों का पालन सबसे अधिक जरूरी है, घर पर रहना और सामाजिक दूरी बनाना। यह आसान नहीं होगा लेकिन मुकाबला जीतने के लिए आपको दर्द का सामना करना होगा और इस क्रम को तोड़ना होगा।’
कोरोना संक्रमण के कारण दुनिया भर में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई हैं और लगभग 20 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसकी वजह से दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं भी ठप्प पड़ी हैं। भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक 350 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि 11 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस घातक बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 21 दिन के लाकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और लॉकडाउन बढ़ने की जानकारी दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल