भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 51 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 389 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय 9 विकेट खोकर 338 रन बना पाई। भारत की ओर से सिर्फ कप्तान विराट कोहली (89) और केएल राहुल (78) ने ही लंब समय तक टिककर बल्लेबाजी की। भारत ने दूसरा मुकाबला हारते ही तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा भी दी। भारत को पहले वनडे में 66 रन से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने से भारतीय फैंस बेहद गुस्सा हैं। फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को जमकर निशाना पर ले रहे हैं। फैंस ने कोच को आड़े लेते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द रिप्लेस कर देना चाहिए।
'शास्त्री की जगह जयवर्धने को लाने की जरूरत'
एक यूजर ने भारतीय हेड कोच की आलोचना करते हुए लिखा कि विराट कोहली को रोहित शर्मा से रिप्लेस करने की बहस से पहले रवि शास्त्री की जगह पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने को लाने की जरूरत है। दूसरे यूजर ने कहा कि क्या किसी ने रवि शास्त्री को नोटपैड के साथ देखा है? या मैच के दौरान नोट्स लेते हुए देखा है? मैच के दौरान उन्हें खाते और सोते तो देखा गया लेकिन वह कभी कोई प्वाइंट लिखते नहीं नजर आए। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि यह बात मैंने काफी वक्त पहले कही थी और अब फिर से कह रहा हूं। जब तक हम रवि शास्त्री को हटाकर एक प्रॉपर कोच नहीं लेकर लाते, तब तक हम कोई बड़ी सीरीज नहीं जीतने वाले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल