भारत और न्यूजीलैंड की पहले टेस्ट मैच में कानुपर में भिड़ंत हुई। यह मैच सोमवार को पांचवें और आखिर दिन ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम ने न्यूजलैंड के रन सामने 284 रन का लक्ष्य रखा पर दिन का खेल खत्म होने के कराण मैच का नतीजा नहीं निकल सका। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 98वें ओवर में 9 विकेट पर 165 बनाए। भले ही यह मैच ड्रॉ हो गया लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आखिरी दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला। अश्विन टेस्ट में 418वां लेते ही भारत के नंबर वन ऑफ स्पिनर बन गए। अश्विन ने दूसरी पारी में टॉम लाथम (52) को बोल्ड कर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन को पछाड़ा है, जिन्होंने 417 टेस्ट विकेट झटके हैं।
कानपुर टेस्ट से पहले अश्विन के 413 विकेट थे
बता दें कि अश्विन ने कीवी टीम के विरुद्ध पहली पारी में तीन विकेट लेकर वसीम अकरम के 414 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ था। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में विल यंग (2) का विकेट लेकर हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन के फैंस को उम्मीद थी कि मैच के अंतिम दिन धाकड़ स्पिनर जरूर हरभजन को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए। कानपुर टेस्ट से पहले अश्विन के 413 विकेट थे। अश्विन ने इस मैच में ना सिर्फ गेंद से कमाल दिखाया है बल्कि उनका बल्ले भी बोला है। उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 38 और दूसरी पारी मे 32 रन का योगदान दिया।
भारत के तीसरे सफस गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन सबसे सफल भारतीय ऑफ स्पिन बनने के अलावा एक और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। वह टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हरभजन को चौथे स्थान पर खिसका दिया है। गौरतलब है कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्ज स्पिनर अनिल कुंबले (619 टेस्ट विकेट) के नाम दर्ज है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (434 टेस्ट विकेट) हैं। दूसरी ओर, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (311 टेस्ट विकेट) पांचवें नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल