नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त हुई, जिसमें सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट विवादों से भरा रहा। स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत और हनुमा विहारी सहित अन्य खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बावजूद यह टेस्ट मैच अन्य कारणों से सुर्खियों में रहा। अब रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच से जुड़े ज्यादा खुलासे किए हैं। तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के साथ एक ही लिफ्ट में जाने की अनुमति नहीं थी।
रविचंद्रन अश्विन इस पाबंदी पर भौंचक्के रह गए क्योंकि दोनों ही देशों के खिलाड़ी एक ही जैव-सुरक्षित बबल में रह रहे थे। अश्विन यह कहने से बिलकुल भी नहीं चूके कि मेहमान टीम के खिलाड़ियों के लिए इस तरह का बर्ताव सहना बहुत मुश्किल था।
रविचंद्रन अश्विन ने आर श्रीधर के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'हम सिडनी पहुंचे, उन्होंने हमें कई पाबंदियों के साथ बंद कर दिया। सिडनी में एक बिलकुल अनोखी चीज हुई। यह बहुत अनजान थी। दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया एक ही बबल में ठहरे थे। मगर जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिफ्ट का उपयोग कर रहे थे, तो भारतीय खिलाड़ियों को उसमें आने की अनुमति नहीं थी।'
अश्विन ने आगे कहा, 'सच में, हमें उस समय बहुत बुरा लगा। हम एक ही बबल में हैं। मगर जब आप लिफ्ट में होते हो और अन्य व्यक्ति के साथ जगह नहीं साझा कर सकते जबकि दोनों एक ही बबल में हैं। यह हमारे लिए हजम करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। हम सभी एक ही बबल में हैं, लेकिन आप लिफ्ट में जाकर उसे दूसरे खिलाड़ी से साझा नहीं कर सकते।' सिडनी टेस्ट के दौरान ही रविचंद्रन अश्विन का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ विवाद हुआ था। अश्विन ने उम्दा पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल