''बल्लेबाज के चूकने पर LBW दीजिए'', क्रिकेट में इस नियम से खुश नहीं आर अश्विन, कर डाली एक जबरदस्त मांग

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 13, 2022 | 17:52 IST

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि बल्लेबाजों के स्विच हिट लगाने से चूकने पर एलबीडब्ल्यू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अनुचित है कि इसे पगबाधा नहीं दिया जाता।

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

मुंबई: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर बल्लेबाज स्विच हिट लगाने के प्रयास में चूक जाता है तो गेंद के लेग साइड के बाहर टप्पा खाने के बावजूद उसे पगबाधा आउट दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए। स्विच हिट में दाएं हाथ का बल्लेबाज अचानक बाएं और बाएं हाथ का बल्लेबाज का अचानक दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर शॉट खेलता है। मौजूदा नियमों के अनुसार अगर गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई है तो इसके विकेटों पर लगने की पूरी संभावना होने के बावजूद बल्लेबाज को पगबाधा आउट नहीं दिया जा सकता। यह बल्लेबाजों के लिए ‘ब्लाइंड स्पॉट’ माना जाता है जहां गेंद को देखने में दिक्कत होती है।

 अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मेरा सवाल यह नहीं है कि वह रिवर्स स्वीप खेल सकता है या नहीं, यह नकारत्मक गेंदबाजी (लेग स्टंप के बाहर गेंद को टप्पा खिलाना) लाइन है या नहीं, मेरा नजरिया पगबाधा को लेकर है। यह अनुचित है कि इसे पगबाधा नहीं दिया जाता।’’ टेस्ट क्रिकेट में 442 विकेट चटकाने वाले अश्विन ने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को स्विच हिट लगाने दीजिए लेकिन उनके चूकने पर हमें पगबाधा का मौका दीजिए। अगर बल्लेबाज पलट गया है तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह पगबाधा नहीं है। अगर उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में आउट देना शुरू कर दिया तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बीच कुछ बराबरी स्थापित की जा सकेगी।’’

यह भी पढ़ें: दिग्गज ने किया विराट पर हमला, पूछा अश्विन टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं तो वो क्यों नहीं? 

अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में संपन्न पांचवें टेस्ट के संदर्भ में कह रहे थे जहां मेजबान टीम ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतक से 378 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और पांच मैच की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘उस मैच में यह जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का रुख था। रूट ने लगभग 10 शॉट खेले जहां वह पूरी तरह से पलट गया और रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया।’’  अश्विन ने कहा, ‘‘उसने 10 बार शॉट खेला लेकिन नौ बार चूक गया। 10वें मौके पर बल्ले का निचला किनारा लगा। इस बीच बेयरस्टो लगातार गेंदों पर पैड मारते रहे।’’ अश्विन ने कहा कि जब रूट ने ‘स्विच’ किया तो यह उनके लिए ‘ब्लाइंड स्पॉट’ नहीं रह गया और उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह खड़े होते हुए रिवर्स स्वीप खेला। 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां मेरा नजरिया अलग है। एक गेंदबाज के रूप में मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि मैं ओवर द स्टंप बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी कर रहा हूं और मैंने लेग साइड पर अधिक क्षेत्ररक्षक लगाए हैं। आप दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खड़े हैं लेकिन आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह हिट करते हैं।’’ अश्विन ने कहा, ‘‘लेकिन जब रूट ने ऐसा किया तो वह ब्लाइंड स्पॉट के कारण पगबाधा नहीं हुआ। यह ब्लाइंट स्पॉट तब है जब आप अपने सामान्य तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हों। जब आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह खड़े होते हैं तो यह ब्लाइंड स्पॉट नहीं रहता।’’

यह भी पढ़ें: "विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन भविष्‍य में बेहतर अंपायर बन सकते हैं", पूर्व दिग्‍गज ने किया दावा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर