इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण का आगाज होने में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं। सभी फ्रेंचाइजी कमर कस चुकी हैं और दमखम दिखाने की तैयारी में जुटी हैं। हालांकि, विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। आरसीबी के धाकड़ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उंगली की चोट के कारण दूसरे चरण से बाहर हो गए हैं। सुंदर को इसी चोट के चलते बाद इंग्लैंड दौरे भारत लौटना पड़ा था। वह इंग्लैंड में अभ्यास मैच के दौरान काउंटी एकादश की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे।
आरसीबी ने जारी किया ये बयान
आरसीबी ने एक बयान जारी कर सुंधर के बाहर होने की पुष्टि की है। साथ ही बंगाल के क्रिकेटर आकाश दीप को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल करने की जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उंगली की चोट के वजह से आईपीएल 2021 के बाकी मैच से बाहर हो गए हैं। आरसीबी के नेट गेंदबाज आकाश दीप सुंदर की जगह लेंगे। आरसीबी का युवा खिलाड़ियों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित है। ऐसे में टीम ने असाधारण प्रतिभाओं को मौका देना जारी रख है। इससे युवा प्रतिभाओं को आईपीएल और भारतीय क्रिकेट में अपना रास्ता तलाशने में मदद मिलेगी।।
सुंदर का पहले चरण में ऐसा प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर ने भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले चरण में आरसीबी के लिए 6 मैच खेले। उन्हें बल्लेबाजी का कुछ खास मौका नहीं मिला और वह 7.75 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए। वहीं, सुंदर ने गेंदबाजी में 7.37 के इकॉनमी रेट से 3 विकेट चटकाए। उन्होंने कुल 118 रन खर्च किए। सुंदर ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक लीग में 42 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 217 रन रन बनाए हैं और 27 विकेट झटके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल