आईपीएल 2021: दूसरे चरण से पहले देवदत्त पडिक्कल को आई अपनी इस पारी की याद, कहा-जीत की लय रखेंगे बरकरार 

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Sep 11, 2021 | 21:35 IST

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपनी टीम के और खुद की लय बरकरार रहने की उम्मीद है।

Devdutt-Padikkal-in-IPL
आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 के पहले चरण में देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जड़ा था शतक
  • अपनी उसी लय को दूसरे चरण में भी बरकरार रखना चाहते हैं आरसीबी के ओपनर
  • पहले चरण में खेले 6 मैच में 39 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 195 रन

Devdutt Padikkal In IPL 2021: रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल का कहना है कि आईपीएल 2021 के दोनों चरणों में ज्यादा ब्रेक नहीं है और यह टीमों के लिए पहले चरण की लय को बरकरार रखने की बात होगी।

पडिक्कल ने एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, 'ऐसा लगभग महसूस हो रहा है कि हम टूर्नामेंट को फिर से जारी रख रहे हैं। ऐसा नहीं लगता कि हमने लंबा ब्रेक लिया है क्योंकि बीच में भी हमारे पास पर्याप्त क्रिकेट था। यह एक बड़ा ब्रेक जैसा महसूस नहीं होता है। इसलिए, यह सीजन के पहले चरण में हमारे पास मौजूद लय को जारी रखने के बारे में है।'

राजस्थान के खिलाफ पहले चरण में जड़ा था धमाकेदार शतक
आईपीएल 2021 के पहले चरण में पडिक्कल ने आईपीएल का अपना पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में जड़ा था। पडिक्कल ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि इस प्वाइंट पर मैं ऐसा कर सकता हूं। हालांकि मुझे विश्वास था कि मैं वो रन बना सकता हूं। मैंने वो शतक बनाने की कल्पना नहीं की थी। जब मैं जा रहा था, मुझे बस इतना पता था कि यह वह दिन है जब मुझे कुछ बड़ा करना है और ऐसा करना बहुत महत्वपूर्ण है। जैसे, वे दिन बार-बार नहीं आते। एक बार जब आपके पास वह पल हो, तो बस उसे समझ लें और मुझे लगा कि मैंने उस दिन अच्छा किया था।'

खिताब जीतने की है उम्मीद 
20 वर्षीय बल्लेबाज ने इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। इस सीजन में बैंगलोर के ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर, पडिक्कल आशावादी लगे। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी उम्मीद करूंगा। हर साल, हर कोई आईपीएल जीतने की ही उम्मीद के साथ आता है। उम्मीद है कि यह हमारा साल होगा। हमारे पास एक अच्छी टीम है और कुछ अच्छे विकल्प भी आ रहे हैं। इसलिए, हम चुनौती के लिए तैयार हैं और उस लय को बरकरार रखें जो हमारे पास है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर