IPL 2022, RCB vs GT Team Playing 11 Today Match, Royal Challengers Bangalore VS Gujarat Titans Dream11 Team Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच गुरुवार को आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकराएंगी। आरसीबी और जीटी अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी।
टॉप पर कबाजि हैं गुजरात टाइटन्स
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है और शीर्ष पर काबिज है। उसके 13 मैचों में 10 जीत और 3 हार के बाद कुल 20 हैं। वहीं, फाफ डुप्लेसी के नेतुत्व वाली बैंगलोर फिलहाल 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसने 13 मैचों में 7 जीत हासिल की हैं और 5 बार हार का मुंह देखा है। अगर आरसीबी को अंतिम चार की उम्मीदें जिंदा रखनी है तो बड़ी जीत दर्ज करना होगी। लगातार दो जीत के साथ आरसीबी ने लय हासिल की थी लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आरसीबी को विराट से उम्मीद
मौजूदा सीजन में आरसीबी के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। डुप्लेसी ने कुछ मैचों में दमखम दिखाया लेकिन कई अहम मौकों पर वह खरे नहीं उतरे। उनके अलावा आरसीबी को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जिनका खराब फॉर्म जारी है। वह बतौर ओपनर उतरने के बावजूद कमाल नहीं दिखा सके हैं। आरसीबी की चिंता तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज का खराब फॉर्म भी है। हालांकि, स्पिनर वनिंदु हसरंगा (23 विकेट) जबरदस्त धमाल मचाने में कामयाब रहे हैं।
लगातार छाप छाप थोड़ रही जीटी
इस साल आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टीम के खिलाड़ियों ने लगातार कमाल का प्रदर्शन किया है। ओपनर ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर के अलावा हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया ने अच्छी पारियां खेली हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन और अलजारी जोसेफ प्रभावी रहे हैं। स्पिन की कमान अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खान ने बखूबी संभाल रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल