RCBvsPBKS: डुप्लेसिस और मयंक की कमान में नई उम्मीद के साथ उतरेंगी आरसीबी और पंजाब, इन खिलाड़ियों की खलेगी कमी

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 27, 2022 | 10:00 IST

Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings Preview: आज पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) आईपीएल 2022 में अपना मैच खेलने के लिए उतरेंगी। दोनों का मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings Preview
फाप डुप्लेसिस और मयंक अग्रवाल। 
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
  • डी वाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

नवी मुंबई: कप्तानी छोड़ने से बतौर बल्लेबाज भले ही विराट कोहली पर दबाव कम हो गया हो लेकिन आईपीएल 15 के पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर उतरेगी तो सभी की नजरें उन्हीं पर रहेंगी। एक दशक में पहली बार कोहली टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और एक खिलाड़ी के रूप में ही खेलेंगे। कोहली की कोशिश खोया फॉर्म हासिल करके टीम को पहली बार आईपीएल खिताब दिलाने की होगी। 

आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा

आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के पास फाफ डुप्लेसिस और मयंक अग्रवाल के रूप में नये कप्तान हैं लेकिन आकर्षण का केंद्र कोहली ही रहेंगे। कोहली ने 2013 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से आरसीबी की कमान ली थी और आठ सत्र में कप्तानी के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी छोड़ दी। कोहली की कप्तानी में आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब टीम उपविजेता रही थी और कोहली ने चार शतक समेत 900 रन बनाये थे। 

अपने सुनहरे करियर में कई किले फतेह कर चुके कोहली अभी भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नर्वस होते हैं। इस बार से आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस समेत 10 टीमें होंगी। दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसिस को आरसीबी ने पिछले महीने मेगा नीलामी में सात करोड़ रूपये में खरीदा। सैंतीस वर्ष के डुप्लेसिस कुछ ही साल और खेल पायेंगे और उनकी नजरें खिताब के साथ विदा लेने पर होगी। 

यह भी पढ़ें: डु प्‍लेसी को RCB का कप्‍तान बनाने के पीछे की क्‍या है वजह? कोहली ने किया खुलासा

पंजाब को खलेगी जॉनी बेयरस्टॉ की कमी

आरसीबी को पहले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड की कमी खलेगी। मैक्सवेल शादी के लिये बाहर हैं जबकि हेजलवुड पाकिस्तान दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं। आरसीबी के पास शेरफान रदरफोर्ड और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के हरफनमौला वानिंदु हसरंगा और भारत के दिनेश कार्तिक पर भी नजरें रहेंगी। दूसरी ओर किंग्स को जॉनी बेयरस्टॉ की कमी खलेगी जो इंग्लैंड टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं। वहीं कैगसो रबाडा भी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के लिये बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के कारण बाहर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, एल सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा, बेनी होवेल।

यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कब और किससे होगी टक्कर, जानिए पूरा शेड्यूल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर