अलविदा क्रिकेटः चोट के बावजूद भारत के खिलाफ मैदान पर उतर गया ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा क्रिकेट

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 23, 2021 | 19:08 IST

BJ Watling retirement from International cricket: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग बुधवार को भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में चोट के बावजूद विकेटकीपिंग करने उतरे। ये उनके करियर का अंतिम मैच है।

BJ Watling
BJ Watling  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • बीजे वॉटलिंग खेल रहे हैं अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच
  • भारत के खिलाफ चोट के बावजूद अंतिम दिन विकेटकीपिंग करने उतरे
  • पहले ही कर दिया था ऐलान, यही होगा करियर का अंतिम मुकाबला

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के छठे दिन सुबह के सत्र में दाहिने हाथ की अनामिका उंगली के चोटिल होने के बावजूद विकेटकीपिंग के लिये उतरे। वाटलिंग का यह विदाई मैच है। वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

न्यूजीलैंड की टीम सुबह इस 35 वर्षीय खिलाड़ी की अगुवाई में ही मैदान पर उतरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैदान पर उन्हें बधाई दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, ‘‘बीजे वाटलिंग के दायें हाथ की अनामिका उंगली पहले सत्र के दौरान चोटिल हो गयी थी। लंच के दौरान उन्हें उपचार लेना पड़ा और इसके बाद ही वह मैदान पर उतरे।’’

न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक वॉटलिंग अपना 75वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने पहले सत्र में कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के कैच लिये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर