रिकी पोंटिंग ने बताया क्या होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नतीजा !

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 20, 2020 | 22:36 IST

Ricky Ponting predicts result of India-Australia series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नतीजा बताया।

Ricky Ponting on India vs Australia series
Ricky Ponting on India vs Australia series (PTI)  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
  • रिकी पोंटिंग ने एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के बाद की भविष्यवाणी

एडिलेडः महान बल्लेबाजों में शुमार आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने कहा है कि एडिलेड टेस्ट में भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों मिली आठ विकेट से हार के बाद भारत को चार मैचों की सीरीज मे व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ सकता है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 26 दिसंबर से शुरू होगा।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग के हवाले से लिखा है, "क्लीन स्वीप की काफी संभावना है। उम्मीद करिए की हमें मेलबर्न में परिणाम मिले और अगर मिलता है तो भारत के लिए वहां से वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।"

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एडिलेड टेस्ट में भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर ही रोक दिया था जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है। भारत के लिए एक परेशानी यह है कि कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अब स्वदेश लौटेंगे और इसलिए वह बाकी के तीन मैच नहीं खेल पाएंगे।

पोंटिंग ने कहा, "कोहली अब टीम में नहीं रहेंगे ऐसे में इस नुकसान की भरपाई उनके लिए कोई नहीं कर सकता। उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे। ऋषभ पंत को मध्य क्रम में आना होगा। कोहली के न होने से उन्हें अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी।"

उन्होंने कहा, "लेकिन चयन में बदलाव करना एक बात है और दोबारा टीम में जोश भरना अलग बात है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मानसिक तौर पर अगली चुनौती के लिए तैयार रहें क्योंकि अब आस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जाने नहीं देगी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर