'ईमानदारी से कहूं तो ये शानदार उपलब्धि है': महान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के इन दो क्रिकेटरों की जमकर तारीफ की

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Feb 05, 2022 | 01:23 IST

Ricky Ponting praises Pakistani cricketers: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों- बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की है।

Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे से पहले रिकी पोंटिंग का बयान
  • रिकी पोंटिंग ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
  • बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने हाल ही में आईसीसी के शीर्ष अवॉर्ड जीते थे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों की क्षमता और फॉर्म के कारण मार्च में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के दौरे पर एक बहु-प्रारूप सीरीज में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। आईसीसी अवार्डस में बाबर ने 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता, जबकि अफरीदी ने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया था।

रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ईसा गुहा के साथ बातचीत में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार उपलब्धि है। इस समय पाकिस्तान लाइनअप में उनके पास कुछ अन्य शानदार खिलाड़ी हैं, जो वास्तव में सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।" पोंटिंग ने याद किया कि 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दो मैचों में सिर्फ पांच विकेट लेने के बावजूद अफरीदी बहुत प्रभावशाली गेंदबाज बनकर उभरे थे।

पोंटिंग ने कहा, "उन्होंने वाकई में ऑस्ट्रेलिया का वास्तव में अच्छा दौरा किया था और आप तब देख सकते थे कि वह लंबे कद के गेंदबाज है और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवा रहे थे। साथ ही यह वास्तव में एक पूर्ण पैकेज की तरह लग रहे थे, जिसे हमने अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नहीं देखा था।"

पोंटिंग ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे को याद किया, जहां आजम ने ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 90 रन बनाए थे।

उन्होंने आगे कहा, "वह शाहीन जैसा ही है। जब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो मुझे इन खिलाड़ियों के बाहर बहुत कुछ देखने को नहीं मिलता है, लेकिन जब मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ब्रिस्बेन में दूसरी पारी में बाबर को देखा, तब उछाल वाली ब्रिस्बेन पिच पर हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस के खिलाफ अच्छे शॉट लगा रहे थे। मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है। वे दोनों बेहतर खिलाड़ी हैं।" पोंटिंग ने महसूस किया कि अगर आजम ने कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट खेला होता तो आजम नंबर एक बल्लेबाज की दावेदारी में होते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर