Ashes Series: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान ने इंग्‍लैंड के जख्‍मों पर छिड़का नमक, दे डाली कड़ी चेतावनी

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 12, 2021 | 06:10 IST

Ricky Ponting on England team at Ashes: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर इंग्‍लैंड की टीम एडिलेड टेस्‍ट में जीत दर्ज नहीं कर सकी तो उसकी मुश्किलें बहुत बढ़ जाएंगी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 9 विकेट से हराया।

joe root
जो रूट 
मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने इंग्‍लैंड टीम को दी चेतावनी
  • पोंटिंग ने कहा कि अगर इंग्‍लैंड ने एडिलेड टेस्‍ट नहीं जीता तो मुश्किल बढे़गी
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 9 विकेट से हराया है

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को कहा है कि अगर इंग्लैंड 16 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाला दूसरा एशेज टेस्ट नहीं जीतता है, तो उनकी 2006/07 जैसी हालत हो सकती है। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। उन्होंने कहा कि गाबा में परिस्थितियां उनके लिए सबसे उपयुक्त थीं। इंग्लैंड ने 2021/22 एशेज की शुरुआत शनिवार को पहला टेस्ट नौ विकेट से हारकर की है।

पोटिंग ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट को बताया, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात बेहतर होते जा रहे हैं। वे परिस्थितियां के अनुकुल खेल रहे हैं। गाबा की पिच गति और उछाल भरी थी। लेकिन अब पूरी सीरीज में ऐसी उछाल और गति वाली पिच नहीं मिलेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने एडिलेड की पिच पर पिछली पर बार अच्छी गेंदबाजी की थी। अगर इंग्लैंड एडिलेड टेस्ट नहीं जीतते हैं तो उनकी हालत 2006/07 सीरीज जैसी हो सकती है।'

पोंटिंग ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैं नहीं समझ नहीं पा रहा हूं कि उन्हें (ब्रॉड और एंडरसन) क्यों बाहर किया गया, अगर वे उन्हें एडिलेड के लिए तैयार नहीं करते है तो मैं अभी भी बात पर कायम रहूंगा। वहीं, एडिलेड में दोनों में किसी एक का खेलना जरूरी होगा।'

पोंटिंग ने कहा, 'अगर जोश हेजलवुड चोट के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो जाते हैं, तो माइकल नेसर या रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। रिचर्डसन स्पष्ट रूप से स्टार्क की जगह इस टेस्ट को खेलने के बहुत करीब थे। वह शानदार फॉर्म में हैं। मैं नेसर से आगे रिचर्डसन को मौका देना चाहूंगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर