नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से की। यादव ने इस साल विशेषकर टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 मैचों में 38.90 की औसत और 189.38 के शानदार स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए।
इस दौरान सूर्या ने दो अर्धशतक जबकि इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाया। सूर्यकुमार यादव को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और वह आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 31 साल के सूर्या ने समय-समय पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग, मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग की अलग-अलग भूमिका निभाई व प्रभावी प्रदर्शन किया।
पोंटिंग ने ध्यान दिलाया कि जिस तरह सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री शॉट्स खेलते हैं वो बिलकुल एबी डिविलियर्स के समान है। पोंटिंग के मुताबिक मुंबई के बल्लेबाज के कई तरह के शॉट्स मौजूद है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ध्यान दिलाया कि यादव की ताकत लेग साइड में खेलना है और तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर, उन्हें कोई परेशान नहीं कर पाता। पोंटिंग ने साथ ही कहा कि सूर्यकुमार यादव के लिए बैटिंग करने का सर्वश्रेष्ठ स्पॉट नंबर-4 है क्योंकि वह आक्रामक होकर खेलना जानते हैं और जरूरत पड़ने पर वो पारी की शुरूआत भी कर सकते हैं।
रिकी पोंटिंग ने टीओआई के हवाले से कहा, 'सूर्या ग्राउंड में 360 डिग्री शॉट्स खेलता है, थोड़ा एबी डिविलियर्स जैसा, जब वो अपने चरम पर थे। लैप शॉट्स, लेट कट्स, विकेटकीपर के सिर के ऊपर से शॉट खेलना। वो मैदान से सटे हुए शॉट भी खेलता है। वो लेग साइड में बहुत अच्छी तरह शॉट खेलता है। डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर उसका फ्लिक जबर्दस्त है। वो तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों का अच्छी तरह सामना करता है। वो काफी उत्साही खिलाड़ी है और मुझे विश्वास है कि वो आगे भी बेहतर करेगा।'
पोंटिंग ने आगे कहा, 'सूर्या के लिए नंबर-1, 2 या चार है। मेरे ख्याल से वो ओपनिंग कर सकता है, लेकिन मेरे ख्याल से उसे संभवत: आप नई गेंद से दूर रखे। पावरप्ले के बाद मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी उस पर सौंपे। अगर वो अंत तक टिका तो आप जानते हैं कि क्या हो सकता है। मेरे ख्याल से उसके लिए बल्लेबाजी करने का सर्वश्रेष्ठ स्थान नंबर-4 है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल