बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरू हुए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 338 रन बना लिए हैं। एक समय टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बाद 98 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 300 रन के पार पहुंचा दिया।
छठे विकेट के लिए की 222 रन की साझेदारी
ऋषभ पंत ने जहां 111 गेंद में 146 रन की अतिशी पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां शतक जड़ा। वहीं जडेजा ने 163 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 239 गेंद में 222 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
218 गेंद में पूरी की 200 रन की पार्टनरशिप
पंत और जडेजा ने तेजी से रन बनाते हुए 54 गेंद में छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसके बाद दोनों ने 130 गेंद में शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। दोनों यहीं पर नहीं रुके। 182 गेंद में दोनों ने 150 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली। दोनों ने 218 गेंद में 200 रन की साझेदारी पूरी कर ली। लेकिन इस साझेदारी को 320 के स्कोर पर जो रूट ने पंत को 146 रन पर आउट करके तोड़ दिया।
बनाया इंग्लैंड के खिलाफ साझेदारी का नया भारतीय रिकॉर्ड
पंत और जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदार का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास में छठे विकेट के लिए भारतीय खिलाड़ी ऐसी साझेदारी इससे पहले नहीं कर सके। इस साझेदारी में रवींद्र जडेजा ने 68 (144) और पंत ने 133 (95) रन का योगदान दिया। दोनों ने साझेदारी के दौरान तकरीबन 6 की इकोनॉमी के साथ रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल