बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए, जहां वो एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। भारत और इंग्लैंड को पांचवां टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। यह मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बोर्ड ने संयुक्त रूप से इस मैच को स्थगित करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।
विराट कोहली और जो रूट ने पिछले साल भारत और इंग्लैंड की कप्तानी की थी, लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दिया था। रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शिकस्त के बाद कप्तानी से इस्तीफा दिया था। आगामी टेस्ट में भारत की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। इंग्लैंड का नेतृत्व बेन स्टोक्स करेंगे।
यह भी पढ़ें: "सर बॉलीवुड जाओ", दीपक चाहर का पत्नी संग शादी के डांस का वीडियो हुआ वायरल
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए ड्रॉप किए गए चेतेश्वर पुजारा को दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए 720 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक जबकि एक दोहरा शतक जमाया था। वहीं 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली थी। रहाणे को आईपीएल 2022 के दौरान केकेआर के लिए खेलते हुए चोट लगी थी। वैसे, खराब प्रदर्शन के कारण भी रहाणे को टीम से बाहर रहना पड़ा था।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल