नई दिल्लीः आईपीएल को मंगलवार को एक और कप्तान मिल गया। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने चोटिल कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में आगामी सीजन में टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपने का फैसला लिया है। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी के लिए अब तक 2021 हर मोर्चे पर शानदार साबित हुआ है। टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और वनडे सीरीज के बाद अब उन्हें आईपीएल में एक बड़ी खुशखबरी मिली है। ऋषभ पंत 23 साल के हैं और वो इस सीजन के सबसे युवा कप्तान होंगे। वो आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान बनेंगे।
ऋषभ पंत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में धमाल मचाया। फिर घर लौटने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ हर प्रारूप में जमकर अपने बल्ले का दम दिखाया और विकेटकीपिंग में भी वो तेजी से परिपक्व होते नजर आ रहे हैं। शायद इसीलिए जब श्रेयस अय्यर चोटिल हुए तो दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपने तमाम अनुभवी खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का फैसला किया।
पांचवें सबसे युवा कप्तान, ये है पूरी लिस्ट
पिछले कुछ आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान (श्रेयस अय्यर) ही टूर्नामेंट का सबसे युवा कप्तान था। इस बार भी ऐसा ही होगा, बस फर्क इतना है कि कप्तान नया होगा और उसकी उम्र भी कम होगी। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे युवा कप्तान बनने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। ये हैं आईपीएल इतिहास के पांच सबसे युवा कप्तान और किस उम्र में वो आईपीएल कप्तान बने थे..
आंकड़ों में देखें तो उम्र के मामले में ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान के बीच सबसे युवा कप्तान बनने की होड़ में सिर्फ 3 दिन का फर्क रहा। लेकिन अब देखना ये होगा कि कप्तानी के मोर्चे पर ऋषभ पंत क्या धमाल मचाकर दिखाते हैं।
हरिद्वार में जन्मे ऋषभ पंत का आईपीएल करियर 2016 में शुरू हुआ था। उसके बाद से उन्होंने अब तक खेले पांच आईपीएल सीजन में 68 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 2079 रन निकले। ऋषभ पंत की आईपीएल में सबसे बड़ी पारी नाबाद 128 रनों की रही है। उन्होंने अब तक 1 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए वो 46 कैच ले चुके हैं और 11 स्टंपिंग को अंजाम देने में सफल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल