तिरुवनंतपुरम: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि आलोचनाओं से घिरे रिषभ पंत को परिपक्व होने के लिए समय की जरुरत है क्योंकि उन्हें अपनी पूरी प्रतिभा पहचानने के लिए कुछ साल और लगेंगे। 22 साल के पंत बल्ले और विकेटकीपिंग करते समय संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत खराब डीआरएस फैसलों के कारण भी आलोचकों का शिकार बने हुए हैं।
केविन पीटरसन ने कहा, 'पंत अभी युवा हैं और उनके काफी ऊर्जा और उत्साह है। वह आईपीएल में खेले और अब भारत के लिए खेल रहे हैं। वह अपने सपने को जी रहे हैं। उनकी काफी आलोचना हो रही है जबकि अभी वह केवल 21 या 22 साल के हैं।' पीटरसन ने साथ ही कहा कि पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ पंत की इसलिए आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि युवा क्रिकेटर अपनी गलतियों से सबक ले।
पीटरसन ने कहा, 'मैंने आईपीएल में पंत पर बारीकी से ध्यान दिया है। वह लगातार एक जैसी गलती करते हैं और जब ऐसा लगातार करें तो क्रिकेट पंडित, विशेषज्ञ और लोग, जो खेल को जानते हैं, आपकी आलोचना करेंगे क्योंकि वो चाहते हैं कि आप अपनी गलतियों से सबक लें। मगर मैंने कभी महसूस नहीं किया कि वह सिर्फ 21 साल के हैं। मैंने सोचा कि वह 24 या 25 साल के हैं क्योंकि इस उम्र में आप अपने खेल में परिपक्व होते हें। 27 से 30 की उम्र के बीच आप अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ खेल रहे होते हैं।'
पिछले सप्ताह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को इतना भी अलग नहीं कर देना चाहिए कि वह मैदान पर डरने लगे और पीटरसन का मानना है कि पंत को काफी आगे जाना है। बकौल पीटरसन, 'अगर आप सभी गलतियों पर ध्यान दें जो पंत ने की, वह किस क्रम पर बल्लेबाजी करने आए। विराट कोहली का उन्हें समर्थन प्राप्त हैं। एमएस धोनी इस समय बाहर चल रहे हैं। ऐसे में पंत के पास काफी आगे जाने का समय है। उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरुरत है। वह भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बन सकते हैं। मेरे ख्याल से वह ऐसा कर सकते हैं।'
लारा ने विराट कोहली के पंत को समर्थन देने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं भारतीय कप्तान से सहमत हूं कि वह पंत का समर्थन कर रहे हैं। मेरा मानना है कि यह भारतीय टीम काफी मजबूत है और मुझे 30 साल पहले वेस्टइंडीज टीम की याद आती है, जिसमें ऐसे खिलाड़ी थे, जो बेहतर प्रदर्शन न करने के बावजूद भी टीम का हिस्सा थे क्योंकि टीम अच्छा कर रही थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल