पुणे: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पंत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 62 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 78 रन की उम्दा पारी खेली। सैम करन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराकर पंत की पारी का अंत किया। बता दें कि यह मौजूदा वनडे सीरीज में रिषभ पंत का दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में 77 रन बनाए थे।
रिषभ पंत केवल 23 साल के हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में गजब की परिपक्वता दिखाई है। जब रिषभ पंत क्रीज पर आए तब टीम इंडिया अपने तीनों प्रमुख बल्लेबाजों (शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली) के विकेट गंवा चुकी थी। पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल (7) भी कोई कमाल नहीं कर सके और लिविंगस्टोन का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। तब रिषभ पंत ने हार्दिक पांड्या (64) के साथ पांचवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया की स्थिति संवारी।
पंत की पारी की सबसे अच्छी बात यह लगी कि वह गेंदबाजों पर हावी होकर खेले, न कि दबाव की स्थिति में गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खराब गेंदों को कड़ी सजा दी जबकि अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। बहरहाल, रिषभ पंत ने स्ट्रोक्स से सजी पारी में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की।
रिषभ पंत 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 23 की उम्र में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना के नाम दर्ज है। रैना ने 23 की उम्र में 77 छक्के लगाए थे। वहीं पंत ने 75 छक्के लगाए हैं। रिषभ पंत ने इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान को पीछे छोड़ रखा है, जो क्रमश: 58 और 53 छक्के के साथ तीसरे व चौथे स्थान पर काबिज हैं।
इसके अलावा रिषभ पंत 2021 में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। जी हां, मौजूदा साल में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में रिषभ पंत नंबर-1 पर काबिज हैं। पंत ने इस साल कुल 24 छक्के जड़े हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा, जो 20 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या (64) की उम्दा पारियों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित टीम इंडिया 48.2 ओवर में 329 रन पर ऑलआउट हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल