Rishabh Pant against South Africa: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे व फाइनल टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक बार फिर दिखाया कि बड़े मौकों पर वो बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं। इस 24 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में अकेले दम पर टीम का पूरा भार अपने कंधे पर उठाया। उन्होंने शानदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा और भारत को 200 से ऊपर का लक्ष्य देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। रिषभ पंत ने नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया।
मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 57 रन बनाते हुए किया था। जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गिरना शुरू हो गए। राहुल (10) और मयंक (7) दूसरे ही दिन आउट हो गए थे। जबकि तीसरे दिन पुजारा (9), विराट कोहली (29), रहाणे (1), अश्विन (7), शार्दुल ठाकुर (5), उमेश यादव (0) और मोहम्मद शमी (0) भी सस्ते में पवेलियन लौटते चले गए। भारत के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। (इस मैच का ताजा स्कोर और पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें)
अकेले दम पर किया कमाल
लड़खड़ाते भारतीय बल्लेबाजी क्रम के बीच रिषभ पंत तब पिच पर आए जब स्कोर था 58/4..पंत ही वो खिलाड़ी थे जो पिच पर लगातार टिके रहे। गिरते विकेटों के बीच पंत 90+ स्कोर तक पहुंचे और किसी तरह उन्होंने भारतीय टीम की बढ़त 200 पार पहुंचा दी जो सबसे ज्यादा जरूरी और मैच के लिहाज से बहुत अहम थी। देखते-देखते रिषभ पंत 133 गेंदों पर अपने चौथे टेस्ट शतक तक पहुंच गए। अपने शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद ली। पूरी टीम 198 रन पर ऑलआउट हुई लेकिन रिषभ पंत 139 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेलकर टिके रहे।
ये भी पढ़ेंः फिर फ्लॉप साबित हुए रहाणे और पुजारा, गंभीर ने कहा इनको मिले मौका
पिछले टेस्ट में झेली थी आलोचनाएं
रिषभ पंत के दम पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रनों का लक्ष्य दिया है। आपको बता दें कि पिछले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया को हार मिली तो हार का ठीकरा रिषभ पंत पर भी फोड़ा गया था। उस मैच की दूसरी पारी में रिषभ पंत ने लापरवाही भरा शॉट खेलते हुए अपना विकेट शून्य पर गंवा दिया था जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी, लेकिन पंत ने फिर खुद को साबित करने में ज्यादा इंतजार नहीं कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल