काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में एक मजबूत व टिकाऊ सलामी जोड़ी की तलाश में जुटी थी। कई प्रयोग किए गए लेकिन संतुष्टि मिलती नहीं दिखी, लेकिन पिछली तीन टेस्ट पारियों में रुख बदल गया है। ऐसा लगता है कि अब तय हो गया है कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ही नई भारतीय सलामी जोड़ी है। इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में गुरुवार को शतकीय साझेदारी की और इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स बना डाले।
रोहिथ शर्मा और केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन एक दूसरे से विपरीत अंदाज में बल्लेबाजी की। एक तरफ रोहित शर्मा समय-समय पर गेंदबाजों पर आक्रामक होते दिखे तो दूसरी तरफ केएल राहुल ने अपना विकेट संभालकर सुरक्षित रखा। दोनों ने 123 गेंदों में पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। जबकि उसके बाद 198 गेंदों में शतकीय साझेदारी को पूरा कर लिया। रोहित शर्मा (83) के आउट होने से पहले दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई।
टेस्ट क्रिकेट में मोजूदा भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा गुरुवार को खड़ी गई शतकीय साझेदारी पिछले चार सालों में विदेशी जमीन पर भारतीय ओपनर्स की पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले ये कमाल 2017 में देखने को मिला था।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय साझेदारी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर किसी भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा 69 साल में पहली सेंचुरी पार्टनरशिप है। इससे पहले 1952 में पंकज रॉय और वीनू मांकड़ की जोड़ी ने ये कमाल किया था।
ये 21वीं सदी में पहला मौका है जब किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
वहीं, इंग्लैंड की जमीन पर किसी भी सलामी जोड़ी द्वारा अगस्त 2016 के बाद ये दूसरी शतकीय साझेदारी साबित हुई है। अगस्त 2016 के बाद ये कमाल सिर्फ रोरी बर्न्स और डॉम सिबली की इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 2020 में किया था। विदेशी जोड़ियों में रोहित-राहुल की जोड़ी पिछले पांच सालों में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल