IND vs ENG: रोहित शर्मा ने खूबसूरत शॉट खेलकर तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड, अब तेंदुलकर हैं अगला निशाना

Rohit Sharma record: भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट में महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

rohit sharma breaks kapil dev's record
रोहित शर्मा ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
  • रोहित शर्मा टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बने
  • रोहित शर्मा तीसरे टेस्‍ट में 59 रन बनाकर आउट हुए

हेडिंग्‍ले: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ हेडिंग्‍ले में जारी तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन एक विशेष उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 59 रन बनाए। इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके रोहित शर्मा की पारी का अंत किया। भारतीय ओपनर ने 156 गेंदों में 7 चौके और एक छक्‍के की मदद से 59 रन बनाए।

इस दौरान रोहित शर्मा ने एक गजब की उपलब्धि हासिल की और महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान एक छक्‍का जमाया और वह टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। अपने करियर के 42वें टेस्‍ट में रोहित शर्मा ने 62वां छक्‍का जड़ा। इसी के साथ उन्‍होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके 131 टेस्‍ट में 61 छक्‍के रहे। अब रोहित शर्मा का लक्ष्‍य महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का होगा।

बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट में छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। वीरू ने 104 टेस्‍ट में 91 छक्‍के जमाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी काबिज हैं। धोनी ने 90 टेस्‍ट में 78 छक्‍के जड़े हैं। तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्‍होंने 200 टेस्‍ट में 69 छक्‍के जमाए हैं। रोहित शर्मा और कपिल देव टॉप-5 लिस्‍ट को पूरा करते हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि कितनी जल्‍दी रोहित शर्मा महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्‍लेबाज

  • वीरेंद्र सहवाग - 91
  • एमएस धोनी - 78
  • सचिन तेंदुलकर - 69
  • रोहित शर्मा - 62
  • कपिल देव - 61

नंबर-3 पर काबिज हैं रोहित शर्मा

वैसे, अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है क्‍योंकि वह टॉप-5 बल्‍लेबाजों में शामिल हैं। इंटरेनशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के ओपनर और खुद को यूनिवर्स बॉस मानने वाले क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 550 छक्‍के जमाए हैं।

इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी का नाम दर्ज है। अफरीदी ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के दौरान 476 छक्‍के जमाए। फिर भारत के रोहित शर्मा इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर है। 'हिटमैन' ने अपने इंटरनेशनल करियर का 439वां छक्‍का जड़ा और इस खास लिस्‍ट में वह तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज

  • क्रिस गेल - 550
  • शाहिद अफरीदी - 476
  • रोहित शर्मा - 439
  • ब्रेंडन मैकुलम - 398
  • एमएस धोनी - 359

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर