नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम ने मेजबान टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी मात दे दी। इस हार के बाद भारत की रणनीति पर तमाम सवाल भी उठने लगे हैं क्योंकि ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने टी20 मैच में भारत को हराया है, और वो भी उन्हीं की जमीन पर। इस मैच में टीम इंडिया की रणनीति में कई खामियां रहीं लेकिन सबसे बड़ी जो चूक चर्चा का विषय बनी, वो थी विकेटकीपर रिषभ पंत द्वारा। उनकी इस चूक पर कप्तान रोहित शर्मा से भी सवाल पूछे गए।
मैच में युजवेंद्र चहल जब गेंदबाजी कर रहे थे तब एक गेंद पर सौम्य सरकार ने कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों में गई। रिषभ पंत को लगा कि सौम्य सरकार कैच आउट हो गए और उन्होंने अपील कर दी। कप्तान रोहित शर्मा ने रिषभ पंत से पूछा कि क्या वो अपनी अपील को लेकर आश्वस्त हैं, तो रिषभ ने हमी भर दी और रोहित ने DRS ले लिया। रिव्यू लिया गया और रीप्ले में दिखा कि गेंद बिल्कुल भी बल्ले से नहीं टकराई थी। रोहित शर्मा ने भी रिषभ की तरफ देखकर अपनी निराशा जाहिर की क्योंकि पहले भी कई बार रिषभ गलत डीआरएस के लिए हामी भर चुके हैं।
मैच के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब आप सही स्थिति में नहीं होते हैं तो आपको अपने गेंदबाज और विकेटकीपर पर भरोसा करना होता है ताकि फैसला लिया जा सके। रिषभ अभी काफी युवा है, उसने कुल 10-12 टी20 मैच ही खेले हैं। उसको चीजें समझने में थोड़ा समय लगेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल