बेंगलुरु: 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में 9,000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं सबसे कम पारियों में 9 हजारी बनने वाले रोहित दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा को 9,000 रन पूरे करने के लिए केवल 4 रन की दरकार थी। उन्होंने आसानी से इसे हासिल किया।
बता दें कि अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिए। रोहित ने अपने वनडे करियर की 217वीं पारी में 9,000 रन का आंकड़ा पार किया। सौरव गांगुली ने 228, सचिन तेंदुलकर ने 235 और ब्रायन लारा ने 239 पारियों में 9,000 वनडे रन पूरे किए थे। वैसे, दुनिया में सबसे तेज 9,000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने केवल 194 पारियों में 9,000 रन का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स काबिज हैं। डिविलियर्स ने 205 पारियों में 9,000 रन पूरे किए थे।
रोहित शर्मा 9,000 वनडे रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), महेंद्र सिंह धोनी (10,599) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। बता दें कि भारतीय टीम रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और उनके साथ कप्तान कोहली क्रीज पर जमे हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल