मुंबईः आप लॉकडाउन में अपने घरों में बंद हैं, दो हफ्तों से ऊपर का समय हो चुका है और 21 दिनों के इस लॉकडाउन में जाहिर तौर पर बोरियत भी होती होगी। वैसे, लॉकडाउन के छोटे-मोटे साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए कई तरीके भी हैं। खेल जगत की तमाम हस्तियां भी समय-समय पर लोगों को प्रेरित करते आए हैं और उन्हें घर में फिट रहने का मंत्र देते आए हैं। ताजा ट्वीट रोहित शर्मा का है।
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर घर में रहकर फिट रहने की अहमियत पर जोर दिया है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'घर में बंद रहना कोई बहाना नहीं है। घर में रहिए, फिट रहिए और सुरक्षित रहिए।'
इस समय कोरोनावायरस के कारण सभी खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं। आईपीएल की शुरुआत भी इसी कारण टाल दी गई है। लीग की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन इसे बीमारी के कारण 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है, लेकिन मौजूदा समय में जो स्थिति है उसे देखकर आईपीएल होने की संभावना काफी कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल