चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में शनिवार से शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खराब शुरुआत के बीच टीम हिटमैन रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए। इंग्लैंड की कड़ी गेंदबाजी के बीच दूसरे छोर पर जहां विकेट गिर रहे थे वहीं एक तरफ रोहित शर्मा ने लंच से पहले 47 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पहले दिन का लंच तक रोहित 80 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद दूसरे सत्र में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 130 गेंद में शतक जड़ दिया।
घरेलू सरजमीं पर 200 छक्के
रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 2 छक्के जड़े और इसी के साथ ही घरेलू सरजमीं पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे कर लिया। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं।
शतकों के मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा भारतीय सरजमीं पर बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में रोहित इस मामले में सुनील गावस्कर को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर भारत के लिए 45 इंटरनेशनल शतक जड़कर पहले पायदान पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 36 शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं। ऐसे में रोहित 35 शतक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं गावस्कर के नाम बतौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 शतक हैं। शिखर धवन 24 शतकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
पहले टेस्ट में बना पाए थे कुल 18 रन
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही खेली पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रोहित नाकाम रहे थे और वो पहली पारी में केवल 6 और दूसरी में 12 रन बना सके। लेकिन दूसरे टेस्ट में रोहित ने शानदार वापसी करते हुए करियर का 7वां शतक जड़ दिया। रोहित 5 टेस्ट और 8 पारी के बाद सैकड़ा बनाने में सफल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल