रिकी पोंटिंग की नजर में भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान बनने के लिए ये है सही दावेदार, खूबियां भी गिनाई

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jan 31, 2022 | 15:48 IST

Ricky Ponting on India's Next Test Captain:ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिग की नजर में 'हिटमैन' रोहित शर्मा भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान बनने के सही दावेदार हैं। उन्होंने रोहित की खूबियां भी गिनाई हैं।

Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारतीय टेस्ट कप्तान के दावेदारों को लेकर चर्चा जारी है
  • पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय रख रहे हैं
  • पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपनी बात रखी है

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के बाद भारत के सफेद गेंद वाले कप्तान रोहित शर्मा को अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के साथ रोहित की सफलता उनकी कप्तानी का प्रमाण है। नवंबर 2021 में टी20 कप्तान बनने के बाद शर्मा को दिसंबर में वनडे कप्तानी दी गई थी।

चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने से पहले उन्हें टेस्ट में उपकप्तान के रूप में भी पदोन्नत किया गया था। अब कोहली के टेस्ट कप्तान नहीं होने के कारण, पोंटिंग ने पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान शर्मा को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत का कप्तान बनाने का समर्थन किया है। शर्मा की कप्तानी में 22 टी20 मैचों में भारत ने चार मैच हारते हुए 18 जीते हैं। शर्मा की कप्तानी में टीम ने 10 एकदिवसीय मैचों में दो मैच हारे और आठ जीते हैं।

आईसीसी रिव्यू शो में पोंटिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन कप्तानी की है। वह वहां एक बहुत ही सफल लीडर रहे हैं और कुछ मौकों पर भारत का नेतृत्व भी किया है।' दो बार के पुरुष क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा, 'पिछले 2-3 सालों में उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के साथ जो किया है, उसके बाद बहस करना काफी कठिन है। उन्होंने उस समय के दौरान दुनियाभर में रन बनाए हैं और हम जानते हैं कि वह सफेद गेंद के खिलाड़ी के रूप में कितने अच्छे हैं।'

यह भी पढ़ें: 'ऐसा कप्‍तान नहीं हो सकता, जो टेस्‍ट सीरीज की शुरूआत में चोटिल हो जाए', पूर्व चयनकर्ता ने रोहित शर्मा पर निकाली भड़ास

पोंटिंग का मानना है कि अजिंक्य रहाणे भी टेस्ट कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। रहाणे ने छह टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिसमें चार में जीत और दो बार ड्रॉ रहा। 47 वर्षीय पूर्व कप्तान इस बारे में निश्चित नहीं थे कि केएल राहुल, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के दौरे पर अपनी टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी की शुरुआत की, नेतृत्व की भूमिका में कैसा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं केएल राहुल को अच्छी तरह से नहीं जानता। मैंने उनके बारे में सभी रिपोर्टें सुनी हैं कि वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं और वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वास्तव में एक अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड बनाना शुरू कर रहे हैं, खासकर विदेशों में। अभी कुछ नाम और सामने आएंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर