क्या एशिया कप में हारी हुई टीम टी20 विश्व कप में करेगी बेड़ा पार? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया सनसनीखेज बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 07, 2022 | 13:04 IST

Rohit Sharma on India's T20 World Cup 2022 Squad: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में लगातार दो शिकस्त मिलने के बाद सनसनीखेज बयान दिया है। रोहित का कहना है कि टी20 विश्व कप के लिए 95 प्रतिशत टीम तय हो चुकी है।

Rohit Sharma on India T20 World Cup Squad
रोहित शर्मा  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
  • भारत लगातार दो मैच हार चुका है
  • भारत एशिया कप से बाहर होने की कगार पर है

दुबई: एशिया कप में जल्दी बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम को लचर प्रदर्शन के कारण आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के लिए टीम लगभग तय हो चुकी है। अस्वस्थ आवेश खान और चोटिल रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के रूप में केवल दो अग्रणी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी के तीसरे विकल्प हैं।

'विश्वकप के लिए 95 प्रतिशत टीम तय'

आक्रमण में धार नहीं होने के कारण भारत को एशिया कप सुपर चार में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय गेंदबाज क्रमशः 181 और 173 रन का बचाव नहीं कर पाए थे। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद कहा, ‘‘विश्वकप के लिए हमारी 90 से 95 प्रतिशत टीम तय है।’’ कप्तान ने कहा कि वह एशिया कप में कुछ प्रयोग करना चाहते थे और यह देखना चाहते थे कि चार विशेषज्ञ गेंदबाजों का उपयोग करने पर क्या होता है।

रोहित ने कहा, ‘‘जब आप प्रयोग की बात करते हैं तो हम कुछ चीजें आजमाना चाहते थे। अगर आप एशिया कप से पहले हमारे संयोजन को देखें तो हम चार तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेल रहे थे। इसमें दूसरा स्पिनर ऑलराउंडर था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा प्रयास करना चाहता हूं और यह देखना चाहता हूं अगर हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो क्या होता है। इनमें तीसरा स्पिनर ऑलराउंडर होगा। हम अभी इसकी जवाब की तलाश में हैं।’’

'हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं'

टीम प्रबंधन विशेष तौर पर यह देखना चाहता था कि हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम संयोजन में फिट है कि नहीं। रोहित ने कहा, ‘‘मैं विश्वकप के लिए तैयार होना चाहता हूं जहां आप को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। जब आप विश्व कप जैसी प्रतियोगिता में खेलने के लिए जाते हैं तो सभी चीजों के जवाब आपके पास होने चाहिए। हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है और इसलिए हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जानना अच्छा रहा कि तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेलने से क्या हो सकता है। इन हार से हमें कई चीजें सीखने को मिली।’’ रोहित ने एक तरफ तो कहा कि विश्वकप के लिए 95 प्रतिशत टीम तय है वहीं दूसरी तरफ कहा कि उन्हें अभी कुछ चीजों के जवाब तलाशने हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कई ऐसे सवाल हैं जिनके हमें जवाब चाहिए और इस दौरान हमने जो तीन चार श्रृंखलाएं खेली उन्हें हमें कुछ जवाब मिले। अभी यह कहने में समय है कि विश्वकप के लिए हम यह संयोजन चाहते हैं। अभी हमने विश्व कप से पहले दो श्रृंखलाएं और खेलनी हैं। हम टीम घोषित होने से पहले कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।’’

दीपक पर रोहित ने दिया ये बयान

रोहित से लगातार इस पर सवाल किए गए कि दीपक हुड्डा को जब एक भी ओवर नहीं दिया गया तो फिर उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘हां हमारे पास गेंदबाजी में छठा विकल्प था लेकिन हम पांच विकल्पों को ही आजमाना चाहते थे और यह देखने चाहते थे कि क्या होता है और क्या नहीं होता है। यदि हमें जल्दी विकेट मिल जाते तो हम हुड्डा को जरूर भेज देते। ऐसी मेरी रणनीति थी। छह विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।’’

 यह भी पढ़ें: आखिर दिनेश कार्तिक श्रीलंका के खिलाफ क्यों नहीं खेले? रोहित शर्मा ने बताई ये बड़ी वजह

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर