Who will be next Indian captain: क्रिकेट के तीनों प्रारूप के लिये भारतीय कप्तान नियुक्त किये गये रोहित शर्मा ने भविष्य के कप्तान तैयार करने की जिम्मेदारी के बारे में बुधवार को कहा कि उन्हें भी किसी ने तैयार किया है और उन्हें भी अपना उत्तराधिकारी तैयार करने की नैसर्गिक प्रक्रिया का अनुसरण करने में खुशी होगी।
इस 34 वर्षीय बल्लेबाज को हाल में टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया तथा उन्होंने सभी प्रारूपों में अपनी उपलब्धता को लेकर व्यक्त किये जा रहे संदेह को दरकिनार करते हुए कहा कि वह सभी मैचों में खेलेंगे। उन्होंने इसके साथ ही बताया है कि वो कौन से खिलाड़ी होंगे जिन्हें उनके बाद कप्तान के रूप में देखा जा सकता है।
भविष्य के तीन संभावित कप्तान
रोहित ने उम्मीद जताई है कि भविष्य के तीन संभावित कप्तान - केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नेतृत्वकर्ता के रूप में अच्छी तरह से तैयार होंगे और उन्होंने इसमें अपनी भूमिका के बारे में बात की। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरी भूमिका उन्हें सब कुछ बताने की नहीं होगी। वे सभी परिपक्व क्रिकेटर हैं, लेकिन किसी का उनकी मदद करने और मुश्किल परिस्थितियों में उनका मार्गदर्शन करने के लिये इर्द गिर्द होना जरूरी है।’’
हमें भी किसी ने तैयार नहीं किया
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भूमिका निभाने में खुशी होगी और इसी तरह हम भी आगे बढ़े हैं और कप्तान बने हैं।’’ उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी थे जिनके कप्तान रहते हुए विराट कोहली और रोहित को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया गया। रोहित ने कहा, ‘‘हमें भी किसी ने तैयार किया। यह नैसर्गिक प्रक्रिया है और हर किसी को इससे गुजरना होता है और यहां भी कोई अपवाद नहीं है। यदि हम बुमराह, राहुल, पंत की बात करें तो इन खिलाड़ियों को भारत की सफलता में अहम भूमिका निभानी है और इसके साथ ही उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में भी देखा जाएगा।’’
ये भी पढ़ेंः फिलॉस्फर बने रोहित शर्मा, रणजी ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों को दिया गीता का उपदेश
बुमराह के उपकप्तान होने पर दी प्रतिक्रिया
श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में रोहित के साथ बुमराह उप कप्तान होंगे। पंत को आराम दिया गया है और राहुल चोटिल हैं। एक तेज गेंदबाज के उप कप्तान होने पर रोहित ने कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता कि वह बल्लेबाज है या गेंदबाज। एक खिलाड़ी का क्रिकेट ज्ञान मायने रखता है और मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह का दिमाग बहुत तेज चलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे करीब से देखा है। यह नेतृत्व की भूमिका में उतरने के लिये उसके पास अच्छा मौका है और मुझे विश्वास है कि वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाएगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल