भारत ने मोहाली में पारी और 222 रन से जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका को बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी करारी शिकस्त दी। भारत ने टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में सोमवार को 238 रन से विजय हासिल की। रोहित ब्रिगेड ने डे-नाइट टेस्ट में 447 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 208 पर सिमट गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने पहली पारी में 252 जुटाए और दूसरी पारी 303/9 के स्कोर पर घोषित की थी।
'जब भी गेंद थमाओ, जादू कर देता है'
श्रीलंका को दूसरी पारी में जल्द समेटने में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (55 रन देकर 4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होने पहली पारी में भी दो शिकार किए थे। श्रीलंका सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने अश्विन को महान खिलाड़ी करार दिया। रोहित ने कहा, 'मेरी नजरों में अश्विन अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। जब भी अश्विन को गेंद थमाते हैं तो वह कुछ जादू करते हैं। वह हर बार मैच विनिंग प्रदर्शन करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह खेल के लीजेंड हैं।'
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में उतरते ही छुआ 400 का ऐतिहासिक आंकड़ा, सचिन, धोनी, युवराज की कतार में शामिल
अश्विन ने सीरीज में सर्वाधिक विकेट झटके
गौरतलब है कि अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने 69.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2.61 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट अपनी झोली में डाले। अश्विन ने इस दौरान 16 ओवर मेडन निकाले। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। दोनों ने 10-10 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि रोहित ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'यह अच्छा प्रदर्शन रहा। हमने एक टीम के रूप में इसका पूरा मजा लिया। हम एक टीम के रूप में कुछ चीजें हासिल करना चाहते थे, जो हमने कीं।’
यह भी पढ़ें: डे-नाइट टेस्ट मैच के हीरो बने श्रेयस अय्यर, उसके बाद दिया ये खास बयान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल