बेंगलुरु: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम का लंबे समय का लक्ष्य मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है और वो लोग ऋषभ पंत के बल्लेबाजी करने के अंदाज को स्वीकार करने को तैयार हैं। रोहित शर्मा ने साथ ही बताया कि पंत से स्थिति और मैच परिस्थिति का ख्याल व उसकी इज्जत रखने को पूछा गया और विकेटकीपर बल्लेबाज अपने गेम प्लान से बेहतर होता जा रहा है।
रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम जानते हैं कि पंत कैसे बल्लेबाजी करता है। एक टीम के रूप में हम उसे वो आजादी देना चाहते हैं कि वो खुलकर अपना खेल खेले। मगर मैच की स्थिति का भी ध्यान रखे। हमने उसे यह बात कही है, लेकिन टीम के रूप में हम उसके गेम प्लान के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि पंत में सुधार होते जा रहा है। ऐसे भी समय रहे जब आप अपना सिर फोड़ लेते हैं और कहते हैं, 'उसने ऐसा शॉट क्यों खेला', लेकिन दोबारा, हमें स्वीकार करने की जरूरत है कि वो इसी तरह बल्लेबाजी करता है।'
रोहित शर्मा ने कहा कि पंत एक प्रभावी खिलाड़ी है और वो उन्हें उसी तरह खिलाना चाहते हैं, जो उनका मिजाज है। रोहित शर्मा ने कहा, 'पंत ऐसा खिलाड़ी है, जो आधे घंटे या 40 मिनट में खेल का नक्शा बदल देता है। मेरे ख्याल से पंत के साथ जो आएगा, हम उसे स्वीकार करने को तैयार हैं। उसकी कीपिंग बेहतरीन हुई है। उसने पिछले साल इंग्लैंड में अच्छी विकेटकीपिंग की थी और वो समय के साथ-साथ बेहतर हो रहा है। मैं इस बात से काफी प्रभावित हूं।'
रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि टीम का दीर्घकालीन लक्ष्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचना है। उन्होंने कहा, 'हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे क्योंकि उससे काम नहीं चलेगा । हमें वर्तमान पर नजर रखनी होगी । छोटे छोटे लक्ष्य बनाना जरूरी हैं।'
वहीं टेस्ट कप्तानी को लेकर जब रोहित से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, 'टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं जो खेल को बखूबी समझते हैं और अपनी राय देते हैं। मेरी अपनी समझ है। कप्तानी के मामले में मेरा फलसफा यही है कि उस समय जो सही लगे, वही फैसला लो। मैं मैदान पर ही हालात का आकलन करता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल