नई दिल्ली: भारतीय टीम एशिया कप में 28 अगस्त को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होगी और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 35 मैचों में भारत को 29 बार विजेता बनाया। रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 प्रारूप में दमदार प्रदर्शन किया और काफी तारीफ लूटी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव होगा। इस बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्ल्यूज में कहा, 'मेरे लिए कप्तान के रूप में यह जरूरी है कि हम ऐसा माहौल बनाएं, जहां खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव महसूस नहीं हो। हम इस टीम में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ी मैदान में जाकर आनंद उठाएं और एक-दूसरे के साथ का मजा लें। मेरा विश्वास है कि दबाव को अपने ऊपर नहीं आने देना चाहिए। जब आप खेल रहे हैं तो निश्चित ही दबाव आएगा क्योंकि जब आप गेंद पकड़ोगे तो गेंदबाज के रूप में आप पर दबाव होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे होगे तो दबाव होगा। यह दबाव आपको खुद ही झेलना होगा। कप्तान, कोच या कोई भी इस बारे में कुछ नहीं कर सकता है। इससे आपको ही निपटना है। इसलिए मुझे लगता है कि वो पहलु, हां यह आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन अन्य कई पहलु सामने आते हैं और मेरा मानना है कि इनका मुझे ध्यान रखने की जरूरत है।' रोहित शर्मा ने आगे बताया कि कप्तान के रूप में उनकी भूमिका है कि खराब दौर से गुजर रहे खिलाड़ी को हिम्मत दें ताकि उसका प्रदर्शन सुधरे और प्रत्येक खिलाड़ी के साथ उनकी बातचीत हो।
भारतीय कप्तान ने कहा, 'जब आप जानते हो कि कोई खिलाड़ी खराब समय से गुजर रहा है, तो हम उसे स्पष्ट समझ देने की कोशिश करते हैं कि क्या हो रहा है। उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि हम उससे क्या उम्मीद कर रहे हैं। उसकी टीम में क्या भूमिका है। तो जब मैं मैच खेलता हूं तो किसी विशेष मंत्र के साथ नहीं उतरता हूं। मेरे लिए जरूरी है कि खिलाड़ी को समझूं और उसकी काबिलियत का उससे सामना करा सकूं। ऐसे में खिलाड़ी चमकता है क्योंकि जब हम उसे बताते हैं कि टीम आपसे क्या उम्मीद कर रही है, मेरे ख्याल से वो उस दिशा में काम करता है और सुधार करता है। तो यह चीजें मैं हमेशा याद रखने की कोशिश करता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल