रोहित शर्मा ने रिषभ पंत को लेकर दिया ऐसा बयान, जिसके कई मायने हैं

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 05, 2021 | 22:41 IST

Rohit Sharma on Rishabh Pant: भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने भारत-इंग्लैंड चौथे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत की तारीफ में कुछ बड़े बयान दिए हैं, जिनके कई मायने हैं।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (फाइल)  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
  • रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की तारीफ के साथ-साथ उनको चेताया भी
  • ऋषभ पंत ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा

अहमदाबादः अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कहा कि ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी शैली से टीम टीम प्रबंधन को तब तक कोई परेशानी नहीं है जब तक वह अपना ‘काम’ ठीक तरीके से कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद शुक्रवार को कहा कि इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए पंत जब असफल हो तो लोगों को उनकी आलोचना करने में कमी करनी चाहिए।

कुछ समय पहले तक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिये आलोचना का सामना करने वाले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 101 रन की पारी खेल कर मैच पर भारत का दबदबा कायम कर दिया। रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पंत की बल्लेबाजी की अपनी अलग शैली है। जाहिर है उन्हें बताया जाता है कि पारी को कैसे आगे बढ़ना है। वह अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। यह हमारे नजरिये से अच्छा है क्योंकि यह टीम के लिए काम कर रहा है।’’

कुछ जोखिम उठाने वाले भी चाहिए लेकिन..

रोहित ने कहा, ‘‘आपको टीम में हर तरह के खिलाड़ियों का मिश्रण चाहिये होता है। कुछ ऐसे खिलाड़ी जो गेंद का सम्मान करें, आपको कुछ ऐसे खिलाड़ी भी चाहिये जो जोखिम उठाये और जब तक यह टीम के लिए काम करता है तब प्रबंधन को इससे कोई शिकायत नहीं।’’ सीमित ओवर के इस उपकप्तान ने इस तरह की पारी के दौरान असफलता के बाद पंत को निशाना बनाने से बचने की सलाह दी।

मैं नहीं चाहता कि आउट होने पर वो निराश हो

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी समय होगा जब बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह आउट होंगे और मैं नहीं चाहता कि इससे कोई निराश हो। वह ऐसे खिलाड़ी है जो ऐसी पारी खेलते है जिससे टीम एक घंटे के अंदर मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकल जाती है।’’

छूट मिली तो वो भी निखरेगा

रोहित ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी के भरोसे के कारण वह सलामी बल्लेबाज बने और अब खेल के पारंपरिक प्रारूप में इसका लुत्फ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन का समर्थन रहा तो पंत भी खुल कर खेल सकते हैं। रोहित ने कहा, ‘‘पंत जैसे खिलाड़ी को अपने कौशल का समर्थन करना चाहिए और प्रबंधन उनकी क्षमता के बारे में जानता है। उन्हें ऐसे खेलने की छूट दी गयी है जो मेरे नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं पूरी तरह से एक बल्लेबाज के दृष्टिकोण को समझता हूं।’’

कप्तान-कोच का समर्थन जरूरी

उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में यह जरूरी है कि कप्तान और कोच का समर्थन आपको मिले। पंत के साथ अभी ऐसा ही है। उससे आपको ऐसी पारियां देखने को मिलेंगी लेकिन मैं नहीं चाहता कि खराब शॉट लगाकर आउट होने पर उसकी आलोचना की जाए।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर