रांची में चौके-छक्‍के की बारिश करते हुए खुद से बातें कर रहे थे 'हिटमैन', मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट
Updated Oct 22, 2019 | 13:04 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

रोहित शर्मा ने बतौर टेस्‍ट ओपनर अपनी पहली सीरीज में धमाल मचा दिया। रोहित ने दो शतक और एक दोहरा शतक जमाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

rohit sharma
रोहित शर्मा  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया
  • रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो शतक और एक दोहरा शतक जमाया
  • भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका का टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया

रांची: टीम इंडिया ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन महज 9 गेंदों में ऑलआउट करके एक पारी और 202 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने पहली बार टेस्‍ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का क्‍लीन स्‍वीप किया। वह रोहित शर्मा थे, जिन्‍होंने पहली पारी में दोहरा शतक जमाकर भारत के बड़े स्‍कोर की नींव रखी थी। यह मौजूदा सीरीज में उनका तीसरा शतक था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने प्रोटियाज गेंदबाजों पर कहर बरपाया और रांची में दोनों पारियों में महज 162 और 133 रन पर ढेर कर दिया।

रोहित शर्मा ने बतौर टेस्‍ट ओपनर अपने करियर की पहली सीरीज खेली और बेहतरीन प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'यह शानदार शुरुआत थी, इसलिए मैं इस मौके को जाने नहीं देना चाहता था। सीमित ओवर में ओपनिंग बहुत पहले यानी 2013 में शुरू हुई थी। मुझे महसूस हुआ कि आपको पारी की शुरुआत में काफी अनुशासन रखना होगा। एक बार आप लय में आए तो फिर अपने अंदाज में बल्‍लेबाजी कर सकते हैं।'

टीम इंडिया के 'हिटमैन' ने आगे कहा, 'मैंने ऐसा ही किया। मैंने उस प्रक्रिया का पालन किया, जिससे मुझे थोड़ी सफलता मिले। आपको प्रबंधन, कोच, कप्‍तान की मदद की जरुरत होती है। मुझे इस मामले में काफी समर्थन मिला। टेस्‍ट क्रिकेट अलग गेंद का खेल है। इसमें बड़ा स्‍कोर बनाने से मुझे आगे बढ़ने में काफी विश्‍वास मिला। मैं दिमाग लगाकर बल्‍लेबाजी कर रहा था। आपको अनुशासन में रहने की जरुरत है। मैं अपने आप से बात कर रहा था। मैं बड़ा स्‍कोर बनाकर टीम को अच्‍छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था।'

रोहित शर्मा ने अपने नए अवतार में आते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह एक टेस्‍ट सीरीज में 500 या इससे ज्‍यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय ओपनर बने। इससे पहले वीनू मांकड, बूधी कुंदेरन, सुनील गावस्‍कर और वीरेंद्र सहवाग यह कमाल कर चुके हैं। रोहित टेस्‍ट और वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले विश्‍व के चौथे बल्‍लेबाज बने। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

टेस्‍ट ओपनर के रूप में इतनी उपलब्धियां और सफलता हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने टीम प्रबंधन, कोच रवि शास्‍त्री और कप्‍तान विराट कोहली का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह मौका देने के लिए प्रबंधन का शुक्रिया। यह सीरीज जिस तरह गुजरी, उससे कई सकारात्‍मक पहलू सामने आए। सबसे विशेष रहा कि नई गेंद का सामना किस प्रकार करना है। दुनिया में कहीं भी सबसे बड़ा खतरा नई गेंद होती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर