भारतीय टीम को एशिया कप 2022 के सुपर-फोर राउंड में श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 174 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत की हार के अलग-अलग पहुलओं पर चर्चा हो रही है। कोई रणनीति पर सवाल उठा रहा है तो किसी ने प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को शामिल नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक को मौका नहीं देने की वजह बताई।
'कार्तिक अपनी फॉर्म से बाहर नहीं हुए'
बता दें कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कुछ विशेषज्ञों ने कार्तिक को श्रीलंका के विरुद्ध अंतिम एकादश में रखने की हिमायत की। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पंत पर एक बार फिर भरोसा जताया। पंत ने श्रीलंका 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से केवल 17 रन बनाए। रोहित ने कार्तिक को बाहर रखने पर कहा, 'हम चाहते थे कि एक बाएं हाथ का मिडिल में बैटिंग करे तो इसीलिए कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। वह अपनी फॉर्म या किसी भी और कारण से बाहर नहीं हुए।।'
'लेकिन दुर्भाग्य से, उनके लिए ऐसा नहीं हुआ'
रोहित ने आगे कहा, 'हम चाहते थे कि एक बाएं हाथ का खिलाड़ी मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिससे दबाव कम हो। हमारे कुछ बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, उनके लिए ऐसा नहीं हुआ। कार्तिक बिलकुल भी फॉर्म की वजह से बाहर नहीं हुए।' गौरतलब है कि कार्तिक ने एशिया कप में अभी तक दो मैच खेले हैं लेकिन उन्हें बैटिंग का ज्यादा अवसर नहीं मिला। कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 1 रन बनाया जबकि हांगकांग के विरुद्ध उनकी बैटिंग ही नही आई।
रोहित ने कार्तिक के अलावा अर्शदीप सिंह को कैच छोड़ने के चलते ट्रोल किए जाने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा तवज्जो नहीं देते। हम कुछ हार या कैच टपकने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। अर्शदीप खुद काफी निराश था क्योंकि यह ऐसा कैच था, जिसे पकड़ा जा सकता था।'
यह भी पढ़ें: श्रीलंका से शिकस्त मिलने पर छलका रोहित शर्मा का दर्द, कप्तान ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल