नई दिल्लीः भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रही है। खेल जगत पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है। ओलंपिक समेत तमाम बड़े खेल आयोजन स्थगित या रद्द हो चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी इसके प्रकोप से नहीं बच सका है और उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसी बीच क्रिकेटर अपने घरों में हैं और आए दिन लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और स्वास्थ्यकर्मियों-सुरक्षाकर्मियों को भी सलाम कर रहे हैं। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी एक शानदार वीडियो के जरिए ये काम किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा एक वीडियो बनाया गया है जिसमें ये संदेश देने का प्रयास किया है कि लोग हिम्मत ना हारें, खराब समय चल रहा है लेकिन ज्यादा दिन तक ऐसा नहीं रहेगा, बस लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है, घरों में रहने की जरूरत है और जो लोग मदद के लिए मोर्चे पर टिके हैं उनको सलाम करें। इस वीडियो में बेहतरीन रैप के जरिए ये सब बताने का प्रयास किया गया है।
भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। विराट ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'हम फ्रंटलाइन के योद्धाओं को सलाम करते हैं और आपको भी जो कोविड-19 से इस जंग में हिम्मत से काम ले रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल