IND vs NZ, WTC Final: फाइनल पर सचिन ने चुप्पी तोड़ी, बताया कैसी होगी प्लेइंग-11 और किस टीम का पलड़ा है भारी

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 15, 2021 | 18:10 IST

Sachin Tendulkar on WTC Final playing XI and probable winners: सचिन तेंदुलकर ने भारत-न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में बात करते हुए बताया है कि कैसी होगी टीम और किस टीम का पलड़ा भारी है।

sachin tendulkar on wtc final
sachin tendulkar on wtc final (Ians/Ap) 
मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - भारत बनाम न्यूजीलैंड - साउथैम्पटन
  • सचिन तेंदुलकर ने डब्ल्यूटीसी फाइनल पर चुप्पी तोड़ी, खिलाड़ियों को दिया गुरू मंत्र
  • तेंदुलकर ने बताया कैसी हो सकती है प्लेइंग-11 और किस टीम का पलड़ा भारी है

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर तमाम दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं लेकिन करोड़ों फैंस को इंतजार था कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इस पर क्या कहना है। अब सचिन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि फाइनल में भारतीय टीम का संयोजन कैसा होना चाहिए, किन खिलाड़ियों को टीम में जरूर रखना चाहिए, इस पिच पर कैसे शॉट्स खेलने चाहिए और सबसे अहम बात कि भारत और न्यूजीलैंड में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम संयोजन के बारे में पूछे जाने पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि साउथैम्पटन में पिच से ज्यादा मदद नहीं होने पर भी रविचंद्रन अश्विन और जडेजा दोनों प्रभावी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से संभावना तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के खेलने की है क्योंकि दोनों (अश्विन और जडेजा) बल्लेबाजी कर सकते हैं। आखिर में टीम प्रबंधन विकेट (पिच) को देखकर यह फैसला करना होगा।’’

अगर चौथे और पांचवें दिन स्पिनर नहीं चले तो..

जब उनसे पूछा गया कि अगर मैच के चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिली तो क्या होगा, तेंदुलकर ने कहा, ‘‘विकेट से मदद नहीं मिलने पर भी शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन सीधी गेंदों से भी बहुत सारे विकेट चटकाते थे, ऐसे में सीधी गेंद भी एक विकल्प है।’’ उन्होंने कहा कि सीधी गेंद से भी बल्लेबाल भ्रमित होते है क्योंकि उन्हें बल्लेबाज हमेशा स्पिन के लिए खेलने की कोशिश करते समय दुविधा में रहते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,000 से ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर का मानना हैं कि अश्विन और जडेजा दोनों को इंग्लैंड के ठंडे मौसम और हवा की स्थिति का फायदा उठाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘ इंग्लैंड में स्पिनर हवा से भी मदद हासिल कर सकता है। अगर गेंद की चमक बरकरार रही तो वह दोनों तरफ घूम सकती है।’’

रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सुझाव

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल को भी सुझाव दिये। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को बल्ले को अपने शरीर के करीब रख कर खेलना होगा। शॉट खेलने के लिए बल्ला उठाते समय आपके हाथों को आपके शरीर के जितना संभव हो उतना करीब होना चाहिए।’’

कौन सी टीम बेहतर स्थिति में? किसका पलड़ा भारी?

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि दोनों टीमों की गेंदबाजी में एक जैसी मजबूती है लेकिन इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले दो टेस्ट मैच खेलने के कारण न्यूजीलैंड की टीम बेहतर स्थिति में होगी। सचिन ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में विविधता है। टिम साउदी दायें हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को बाहर की तरफ निकालते है तो वही ट्रेंट बोल्ट गेंद को अंदर की तरफ लाते है। काइल जैमीसन तेजी से टप्पा खिलाते है तो नील वेगनर शॉट पिच गेंदों का शानदार इस्तेमाल करते है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर