देश में कोरोना एक बार फिर विस्फोटक रूप लेने लगा है, देश में पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक नए मामलों से कोरोना की खतरनाक स्थिति को और भी डरावना बना दिया है वहीं इस बीच क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई जब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खुद बताया कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं, ये जानकारी ट्विवटर के जरिए खुद मास्टर ब्लास्टर ने दी है।
गौर हो कि महाराष्ट्र में लगातार बढ़ती कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है और हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, राज्य में मुंबई की हालत भी बेहद खराब है, इसी के चलते सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे ने पूरे प्रदेश में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है, घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं, मैंने खुद को होम क्वारंनटीन कर लिया है
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है, इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं, मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल