सचिन तेंदुलकर को इस भारतीय गेंदबाज ने बहुत प्रभावित किया, महान बल्‍लेबाज ने कहा- इन गेंदों का कोई जवाब ही नहीं था

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 04, 2021 | 17:17 IST

Sachin Tendulkar praises Ravichandran Ashwin: महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चार साल के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। तेंदुलकर ने मैच में गेम चेंजर मोमेंट भी बताया।

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर 
मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की
  • अश्विन ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए
  • सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में गेम चेंजर मोमेंट भी बताया

नयी दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि टी20 विश्व कप के मैच के दौरान अफगानिस्तान के पास रविचंद्रन अश्विन की 'बैक फ्लिप' गेंद का कोई जवाब नहीं था। चार साल बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी करते हुए अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये। भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बनाये रखी।

तेंदुलकर ने कहा, 'गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन को लंबे समय बाद देखा। उसकी गेंदबाजी शानदार थी। उसकी बैक फ्लिप गेंद का अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। अश्विन ने नेट्स पर इस गेंद का ईजाद किया और उनके अलावा कोई यह गेंद नहीं डाल पाता है। उसके चार ओवरों में एक भी चौका नहीं पड़ा।'

उन्होंने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी को मैच का रूख पलटने वाली बताया जिसकी मदद से भारत ने बड़ा स्कोर बनाकर मैच अच्छे अंतर से जीता। उन्होंने कहा, 'हार्दिक और पंत के बीच साझेदारी शानदार थी। आखिरी 3.3 ओवर में भारत ने 63 रन बनाये। मेरी नजर में वह गेम चेंजर था। जीत का ज्यादा अंतर भारतीय टीम के लिये अच्छा रहा।'

तेंदुलकर ने कहा, 'रोहित और राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। अफगानिस्तान ने दोनों छोर से स्पिनरों से शुरूआत कराके गलती की। विकेट पर थोड़ी घास थी तो गेंद बल्ले पर आ रही थी। ऐसे में तेज गेंदबाज अधिक कारगर साबित होते।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर