विराट की गैरमौजूदगी में कैसे कप्तान साबित होंगे अजिंक्य रहाणे? महान सचिन तेंदुलकर ने बताया

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 16, 2020 | 18:24 IST

Ajinkya Rahane, India vs Australia test series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। इस पर सचिन तेंदुलकर ने भी राय दी है।

Sachin Tendulkar and Ajnkya Rahane
Sachin Tendulkar and Ajnkya Rahane  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
  • पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे संभालेंगे टीम की कमान
  • रहाणे की कप्तानी को लेकर महान सचिन तेंदुलकर ने भी दिया बयान

मुंबई: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे काफी ‘समझदार’ हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अपनी संतुलित आक्रामकता से अच्छी कप्तानी करेंगे। एडीलेड में दिन रात के पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आयेंगे।

तेंदुलकर ने रहाणे को धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कप्तानी करते देखा है और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने यूट्यूब चैनल ‘ स्पोटर्स टुडे’ से कहा, ‘‘यह थोड़ा अलग होगा। अजिंक्य रहाणे को मैं जानता हूं। मुझे पता है कि वह काफी समझदार और संतुलित है।’’

सचिन ने कहा, ‘'वो आक्रामक है लेकिन उसकी आक्रामकता नियंत्रित है। मैंने उसके साथ जितना समय बिताया है, मैं जानता हूं कि वह काफी मेहनती है।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘वो किसी बात को हलके में नहीं लेता। अगर आप मेहनत करते हैं, ईमानदार हैं तो नतीजा अपने आप मिलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि टीम की तैयारी अच्छी होगी। नतीजे पर फोकस नहीं करें बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान दें। नतीजा खुद ब खुद मिलेगा।’’ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एक डे-नाइट टेस्ट होगा जो गुरुवार से एडिलेड में शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर