'मैं घर आया और अपनी मां को देखकर भावुक हो गया'..सचिन तेंदुलकर ने बताई अपनी 5 सबसे यादगार वनडे पारियां

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 05, 2022 | 06:00 IST

Sachin Tendulkar's picks his 5 best ODI innings: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में पूरे होने वाले 1000वें वनडे से पहले बताया कि उनकी 5 बेस्ट वनडे पारियां कौन सी थीं।

sachin tendulkar picks his 5 best ODI innings
सचिन तेंदुलकर ने अपनी 5 सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियां चुनीं  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना है ऐतिहासिक वनडे मैच
  • टीम इंडिया के वनडे इतिहास का 1000वां वनडे मैच होगा पहला मुकाबला
  • सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर बताई अपनी 5 पसंदीदा वनडे पारियां

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेला जाने वाला पहला वनडे मैच ऐतिहासिक होगा। दरअसल, ये टीम इंडिया के इतिहास का 1000वां वनडे मैच होगा। भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में एक लंबा सफर तय किया है। इस पूरे सफल में जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा अनुभव हासिल हुआ और जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए, वो थे महान सचिन तेंदुलकर। अब सचिन ने इस ऐतिहासिक मौके पर अपनी वनडे पारियों में उन 5 पारियों में चुना है जो उनकी पसंदीदा रहीं।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर से जब उनकी पांच सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पांच यादगार वनडे पारियां चुनना बहुत मुश्किल है। मैं विश्व कप फाइनल को इस सूची से बाहर रखूंगा क्योंकि यह अहसास शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आप इसे अन्य मैचों के साथ शामिल नहीं कर सकते क्योंकि यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ दिन था।’’

ये भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने 1000 वनडे में 463 मैच खेले, अपने अनुभव को साझा किया 

शारजाह की पारी और द.अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक

शारजाह में आस्ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के खिलाफ दो शतक के अलावा ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह यादगार पारी है क्योंकि वह भी दक्षिण अफ्रीका का अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था और पहली बार था जब वनडे में किसी ने दोहरा शतक जमाया था।’’

शोएब अख्तर के खिलाफ छक्का और वो लाजवाब पारी

वहीं सेंचुरियन में 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शोएब अख्तर के खिलाफ छक्का और वो विस्फोटक 98 रन शीर्ष पांच में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह दबाव वाला मैच था और मैं अपने तरीके से बल्लेबाजी कर सकता था। सेंचुरियन की पारी विश्व कप में मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक होगी।’’

पिता के निधन के बाद बनाया गया शतक

अंत में ब्रिस्टल में कीनिया के खिलाफ शतक जो उन्होंने अपने पिता प्रोफेसर रमेश तेंदुलकर के निधन के तुरंत बाद बनाया था। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैं घर आया था और अपनी मां को देखकर मैं बहुत भावुक हो गया था। मेरे पिता के निधन के बाद वह टूट गयी थीं। लेकिन उस दुख की घड़ी में भी वह मुझे घर पर रूकने देना नहीं चाहती थी और वह चाहती थीं कि मैं राष्ट्रीय टीम के लिये खेलूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने यह पारी खेली थी तो मैं बहुत ही भावुक अवस्था में था इसलिये यह मेरी पांच वनडे पारियों में शामिल होगी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर