नई दिल्लीः भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 7 साल पहले जब क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब पूरा देश रोया था। मास्टर ब्लास्टर का जलवा देखने को लोग तरसते रहे और अब करोड़ों फैंस का वो सपना शुक्रवार को पूरा होने जा रहा है, जब दुनिया के तमाम महान पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह सहित दुनिया के कई पूर्व महान खिलाड़ी 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' (Road Safety World Series) में जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
इस टूर्मामेंट में दुनिया के पांच देशों की टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इंडिया लेजेंड्स, वेस्टइंडीज लेजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स, श्रीलंका लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स। सीरीज का मकसद तो लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है लेकिन सभी पूर्व खिलाड़ी इस टी20 टूर्नामेंट में फिर से अपना पुराना दम दिखाने का प्रयास करेंगे।
भारतीय दिग्गजों की टीम में कौन-कौन?
इंडिया लेजेंड्स की टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर होंगे। सचिन के अलावा इस टीम में ये खिलाड़ी होंगे- वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, समीर दीघे (विकेटकीपर), इरफान पठान, अजीत अगरकर, जहीर खान, संजय बांगर, मुनफ पटेल, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा और साइराज बहुतुले।
टूर्नामेंट का आयोजन कहां, कब से कब तक, कितने मैच होंगे?
इस टूर्नामेंट का आयोजन चार मैदानों में होगा- पुणे के एमसीए स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के सीसीआई ब्रेबोर्न स्टेडियम में कुल 11 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा।
पहला मैच किसके बीच?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मुकाबला सचिन तेंदुलकर की इंडिया लेजेंड्स और ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा।
कब, कहां, किस समय खेला जाएगा पहला मैच? (Date and Timing)
सीरीज का पहला मैच इंडिया लेजेड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच शनिवार (7 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से दूधिया रोशनी (फ्लड लाइट्स) में खेला जाएगा।
कहां देखें ये सीरीज?
इस सीरीज का लाइव प्रसारण आप कलर्स सिनेप्लेक्स पर देख सकते हैं।
भारत के मैच किस-किस दिन?
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेड्स टीम के मैच 7, 10, 14 और 20 मार्च को खेले जाएंगे। सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। दुनिया के अन्य दिग्गजों की बात करें तो ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, जोंटी रोड्स, ब्रेट ली और मुथैया मुरलीथरन जैसे कई पूर्व धुरंधर इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल