जब मिल बैठे चार यार: सचिन और कुंबले सहित दिग्गजों ने बताई ये दिलचस्प बातें

क्रिकेट
Updated Nov 22, 2019 | 20:09 IST | भाषा

Legends at Eden Garden Kolkata: भारत-बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन कोलकाता में सचिन तेंदुलकर सहित भारत के कई दिग्गज पहुंचे। आइए जानते हैं कि इनके बीच क्या बातें हुईं।

Eden Garden Kolkata
Sachin Tendulkar, VVS Laxman, Harbhajan Singh and Anil Kumble  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट
  • सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण, कुंबले और भज्जी की बातचीत
  • चारों ने कई पुराने किस्सों पर की चर्चा

कोलकाता: शुक्रवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में सितारों का मेला लगा। भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले डे-नाइट टेस्ट को देखने कई हस्तियां पहुंची थईं। राजनेताओं की हलचल के बीच कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी मैदान पर मौजूद थे।इस दौरान सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले सहित भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने ईडन गार्डन्स से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया।

भारत और बांग्लादेश के बीच दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तेंदुलकर, कुंबले, हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने इस ऐतिहासिक मैदान से जुड़े खास पलों को याद किया जिनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 1993 में हीरो कप फाइनल और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 का टेस्ट मैच भी शामिल है। इन सभी ने अपने कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का उन्हें फिर से एक साथ लाने के लिये आभार व्यक्त किया। गांगुली को भी स्टार स्पोर्ट्स के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन प्रशासनिक व्यस्तता के कारण वह इसमें भाग नहीं ले पाये।

सचिन-लक्ष्मण-द्रविड़ ने याद किया 2001 वाला ऐतिहासिक टेस्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा, ‘जब हम खेला करते थे तब हमें इस तरह से बैठकर बातें करने का मौका नहीं मिला। यह विशेष दिन है और इस ऐतिहासिक मैच के लिये इससे बेहतर स्थल नहीं हो सकता था।’ लक्ष्मण और द्रविड़ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 के टेस्ट मैच में 376 रन की साझेदारी करके भारत को वापसी दिलायी थी जिसके बाद हरभजन और तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की। हरभजन ने मैच में 13 विकेट लिये जिसमें हैट्रिक शामिल है। इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘उस हैट्रिक से मैच का नक्शा एकदम से बदल गया। हमने जिस तरह से वह मैच जीता उससे भारतीय टीम के लिये नया दौर शुरू हुआ। भज्जी ने शानदार गेंदबाजी की तथा लक्ष्मण और द्रविड़ की भागीदारी ने ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास नये स्तर पर पहुंचा दिया था।’

15 साल पीछे चले गए भज्जी

ईडन गार्डन्स के माहौल को देखकर हरभजन को उन दिनों की याद आ गयी जब वह खेला करते थे। उन्होंने कहा, ‘यहां के माहौल से मैं 15 साल पीछे चला गया। टेस्ट क्रिकेट तब अलग तरह से होता था। यह खास अहसास है। इसके लिये गांगुली का आभार। अगर मैं 100 कप्तानों की अगुवाई में भी खेलूं तब भी वह हमेशा मेरा कप्तान रहेगा।’

इडेन टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर आउट हो गयी। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिये। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर