रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया ये बयान

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Nov 12, 2020 | 22:28 IST

Rohit Sharma injury update: मुंबई इंडियंस को आईपीएल में खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा को लेकर अभी भी चिंताएं बनी हुई हैं। वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। संजय मांजरेकर ने इस पर बयान दिया।

Sanjay Manjrekar
संजय मांजरेकर  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अभी तक स्थिति बिल्कुल भी साफ नहीं है। रोहित को आस्ट्रेलिया दौर पर तीनों में से किसी भी टीम में नहीं चुना गया था। रोहित को हालांकि बाद में टेस्ट टीम में शामिल किया गया। उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। रोहित को आईपीएल में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत रही थी, लेकिन बीसीसीआई अभी तक उनकी चोट को लेकर शांत है जबकि उसने बाकी के चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति को बता दी है।

पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल क्रिककास्ट से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, "रोहित की फिटनेस को लेकर स्थिति बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है। मुझे भरोसा है कि बीसीसीआई का इस पर कोई स्टैंड होगा और इसी तरह रोहित का। लोगों को जब जानकारी नहीं मिलती है तो अटकलों का दौरा शुरू हो जाता है। इसलिए मुझे बिल्कुल नहीं पता है कि क्या चल रहा है।" चोट के बाद हालांकि रोहित आईपीएल में मुंबई के लिए खेले भी। उन्होंने फाइनल में अर्धशतक जमाते हुए टीम को पांचवां आईपीएल खिताब भी दिलाया।

चार-पांच अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए

इसके बाद सोमवार को कप्तान विराट कोहली को पेतृत्व अवकाश की मंजूरी देते हुए बीसीसीआई ने रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया। कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। मांजरेकर को लगता है कि चार-पांच खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों की चोट या किसी और कारण के चलते आस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिलना चाहिए।

सूर्यकुमार को भी मौका मिलेगा

उन्होंने कहा, "जब आस्ट्रेलिया जैसे लंबे दौरे के लिए टीम की घोषणा की जाती है तो हमें लगता है कि यह टीम खेलेगी। लेकिन जैसे-जैसे चीजें होती हैं हमें पता चलेगा कि दौरे के अंत तक जो खिलाड़ी भारत में हैं वो आस्ट्रेलिया में खेल रहे होंगे।" उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि अगर रोहित फिट हो जाएंगे तो वह खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव को भी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर रिप्लसेमेंट के तौर पर मौका मिलेगा जैसा की आम तौर पर दौरे पर होता है।"

सूर्यकुमार ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 480 रन बनाए और टीम की जीत के सूत्रधार बने। उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में शामिल न किए जाने को लेकर कई लोगों ने चयनसमिति की जमकर आलोचना की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर