श्रीलंका बनाम भारत सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान, शब्दों की 'जादूगरी' दिखाएंगे ये दिग्गज

Sri Lanka vs India series commentary panel: भारत और श्रीलंका जल्द ही आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें वनडे और टी20 सीरीज में खेलेंगी।

Sanjay Manjrekar and Mohammad Kaif commentary panel
संजय मांजरेकर और मोहम्मद कैफ  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका सीमित ओवर सीरीज में भिड़ेंगे
  • दोनों टीमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगी
  • सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल घोषित हो गया है

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमें पहले तीन वनडे खेलेंगी और फिर तीन टी20 मैच में भिड़ेंगी। भारत और श्रीलंका सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है। संजय मांजरेकर, अजीत अगरकर और अजय जडेजा जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंग्रेजी स्टूडियो शो में कमेंट्री करेंगे। उनके साथ मैट फ्लॉयड भी होंगे। वहीं, हिंदी स्टूडियो शो में पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान, अमित मिश्रा और सबा करीम शब्दों की 'जादूगरी' दिखाएंगे। उनके साथ अर्जुन पंडित होंगे।

तमिल-तेलुगु का भी कमेंट्री पैनल घोषित

इनके अलावा तमिल कमेंट्री बॉक्स में लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, डब्ल्यूवी रमन, विद्युत शिवरामकृष्णन, टी अरासु और एस शेषाद्री होंगे जबकि तेलुगु कमेंट्री पैनल में वेंकटपति राजू, ज्ञानेश्वर राव, सी वेंकटेश, आरजे हेमंत, संदीप कुमार और विजय महावादी होंगे। भारत और श्रीलंका की सीरीज का भारत में चार भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा। मैच सोनी टेन 1 और सोनी सिक्स पर अंग्रेजी में, सोनी टेन 3 पर हिंदी में और नए लॉन्च किए गए सोनी टेन 4 पर तमिल और तेलुगु में दोपहर 1.30 बजे से देखे जा सकेंगे। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

श्रीलंका पहुंच चुकी है भारतीय टीम

बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं। टीम 29 जून से 1 जुलाई तक ताज समुद्र में रूम क्वारंटीन में रहेगी। इसके बाद उन्हें 2 से 4 जुलाई तक क्वारंटाइन में अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। 5 जुलाई से वे क्वारंटीन से बाहर होंगे लेकिन बायो-बबल के अंदर रहेंगे और टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुसार अभ्यास या आराम करेंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशन किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

नेट गेंदबाज : इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर