पुणे: शुक्रवार को लंबे समय के बाद और काफी इंतजार के बाद युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया से फिर खेलने का मौका मिला। साल 2015 में एकमात्र टी20 मैच खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले सैमसन को उस दिन के बाद कभी खेलने का मौका नहीं दिया गया था। हाल में दो बार उनको टीम इंडिया में जगह तो मिली लेकिन शीर्ष-11 में जगह नहीं मिली। शुक्रवार को जब उनको आखिरकार खेलने का मौका मिला तो एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इस मैच में रिषभ पंत की जगह टीम में मौका मिला था। मैच की अंतिम एकादश में जगह बनाने के साथ ही सैमसन ने दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचौं में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बना डाला। सैमसन ने अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। इस बीच भारत ने 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अब जाकर सैमसन को अवसर मिला है। इस तरह से भारत की तरफ से दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ी बन गये।
पहले इस भारतीय के नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम पर था जो 2012 से 2018 के बीच 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेले थे। उनके बाद दिनेश कार्तिक (56) और मोहम्मद शमी (43) का नंबर आता है।
विश्व क्रिकेट में इनके नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
इस मामले में विश्व रिकार्ड इंग्लैंड के जो डेनली के नाम पर है जो 2010 से 2018 के बीच 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर रहे थे। इंग्लैंड के ही लियाम प्लंकेट 74 मैचो के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ऐसा रहा सैमसन के लिए मैच
अगर बात करें पुणे टी20 मैच की तो संजू सैमसन के लिए ये वापसी अच्छी साबित नहीं हुई। विराट ने उनको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। वो पिच पर उतरे और पहली ही गेंद पर छक्का भी जड़ दिया जिस पर खुद कप्तान कोहली ने डगआउट में खड़े होकर तालियां बजाईं लेकिन अपनी दूसरी गेंद पर वो डिसिल्वा की फिरकी पर चकमा खा गए और एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने कुल 6 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल