पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में अपने कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर जीत दर्ज की, और इसी के साथ ही मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज गंवाने का गम अभी भी पाकिस्तानी खेमे में है। वही, उनके कोच सकलेन मुश्ताक ने तो टेस्ट सीरीज में हार का अजीबोगरीब बहाना भी बना डाला।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ तो की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि मेजबान टीम स्पिनरों के हिसाब से पिच नहीं बना सकी जिससे उन्हें टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मुश्ताक ने पत्रकारों से कहा, "टेस्ट में स्पिन थी लेकिन ऐसी नहीं जैसी आपको भारत या श्रीलंका में देखने को मिलती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले आठ-10 वर्षों में उनके स्पिन को खेलने में सुधार हुआ है क्योंकि जब मैं खेल रहा था तो वे स्पिन को इतनी अच्छी तरह नहीं खेल पाते थे और उन्हें स्पिन के साथ खेलने या इसके खिलाफ खेलने का अंतर पता नहीं चलता था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल