नई दिल्ली: सरफराज खान ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऐसी उम्मीद है कि उन्हें इसका इनाम राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन से मिलेगा। सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जमाया, जो कि मौजूदा टूर्नामेंट में उनका चौथा शतक रहा। वैसे, पिछले दो सीजन से सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वसनीय सूत्रों से टीओआई को जानकारी मिली है कि नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
सरफरा खान ने इस रणजी सीजन में 6 मैचों में चार शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 937 रन बनाए हैं। वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर नागालैंड के चेतन बिश्ट हैं, जिनके 623 रन है। 2019-20 सीजन में सरफराज खान ने छह मैचों में तीन शतकों की मदद से 928 रन बनाए थे। सरफराज खान से पहले केवल दो ही बल्लेबाज रणजी सीजन में लगातार दो बार 900 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। ये हैं- अजिंक्य रहाणे और वसीम जाफर।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, 'अब सरफराज खान को नजरअंदाज करना नामुमकिन है। उनके प्रदर्शन उनकी बड़ी क्षमता के बारे में बोल रहे हैं और भारतीय टीम में कई पर दबाव बना रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जब टेस्ट टीम का चयन होगा तो सरफराज के नाम पर चर्चा जरूर होगी। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और वो शानदार फील्डर भी है।'
रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिन का खेल समाप्त होने के बाद देखने को मिला कि राष्ट्रीय चयनकर्ता सुनील जोशी ने सरफराज से लंबी बातचीत की। एक और चयनकर्ता हरविंदर सिंह भी इस चर्चा में शामिल हुए। सरफराज ने कहा, 'यह पहला मौका था जब मैंने चयनकर्ताओं से बातचीत की। मुझे जोशी सर और हरविंदर सर से बातचीत करके अच्छा महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि भले ही चंदू सर ने मेरे स्वीप शॉट को ब्लॉक कराया, लेकिन मैंने धैर्य दिखाया और वो शॉट नहीं खेला। मैंने सिंगल्स लिए और दबाव में नहीं आया। उन्होंने मेरी पारी की तारीफ की।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल