नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने स्विच हिट शॉट खेलने पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग की है। स्टाइरिस की प्रतिक्रिया भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हाल ही में दिए बयान के बाद आई है। अश्विन ने जोर दिया था कि जब कोई पुरुष या महिला बल्लेबाज स्विच हिट खेलने जाए और गेंद अगर पैड पर लग जाए तो एलबीडब्ल्यू आउट दे देना चाहिए। वहीं स्कॉट स्टायरिस ने इस शॉट पर पूरी तरह प्रतिबंध की मांग की है।
आईसीसी के मौजूदा नियमों के मुताबिक एक बल्लेबाज को तब एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया जाता, जब अगर गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई हो, या फिर भले ही गेंद लाइन में पैड पर जाकर लगी हो। स्कॉट स्टायरिस ने अश्विन की बात से सहमति जताई, लेकिन उन्होंने भारतीय स्पिनर के दिए सुझावों को स्वीकार नहीं किया। स्टायरिस ने कहा कि एलबीडब्ल्यू कानून के साथ कुछ भी गलत नहीं है।
स्कॉट स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं अश्विन की आधी बात से सहमत हूं। अश्विन ने जो बातें बताई, उसमें से कई चीजें मुझे पसंद आई। मैं उनके सभी सुझावों से पूरी तरह असहमत हूं। मेरा असल में मानना है कि भले ही स्विच हिट देखने में मजा आता है, लेकिन इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए। कप्तान और गेंदबाजों के लिए नियम है कि फील्डर कहां लगाने हैं। प्वाइंट के पीछे कितने फील्डर, लेग साइड में कितने फील्डर और इस तरह की चीजें।'
स्टायरिस ने आगे कहा, 'तो मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज को अपने हाथ बदलकर शॉट खेलने की अनुमति देनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उसे अपने पैरों के मूवमेंट में बदलाव करना चाहिए। अगर आप चाहते हैं तो रिवर्स स्वीप या रिवर्स हिट लगा सकते हैं, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं।'
बकौल स्टाइरिस, 'हाथों के परिवर्तन की बात करें तो केविन पीटरसन पूरी तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में बदल जाते हैं। अगर आप स्विच हिट खींच ले, लेकिन रिवर्स स्वीप या रिवर्स हिट की अनुमति दें तो मुझे लगता है कि अश्विन जिस एलबीडब्ल्यू कानून के बारे में बात कर रहे थे, उसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इससे गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल