पुणे: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोऑन देने का निर्णय किया। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन पर घोषित कर दी थी। इसके बाद मेहमान टीम को पहली पारी में 275 रन पर ढेर करके 326 रन की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीकी पारी के ढहते ही अंपायर्स ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को फॉलोऑन देने या न देने का फैसला करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया।
मैच के चौथे दिन विराट ने द. अफ्रीका को फॉलोऑन देने की घोषणा कर दी। दक्षिण अफ्रीका को पहली बार भारतीय टीम ने फॉलोऑन दिया है। बतौर कप्तान 50वीं बार टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे विराट ने 7वीं बार किसी टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया। हालांकि उनके सामने 14 बार फॉलोऑन का फैसला करने की स्थिति आई जिसमें से सात बार ही उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ाए।
जिन मैचों में विराट के सामने फॉलोऑन देने की स्थिति खड़ी हुई और उन्होंने 7 बार इस दिशा में कदम नहीं बढ़ाने का निर्णय किया। इन सभी मैचों में भारतीय टीम विजयी रही। वहीं इसके इतर इस मैच से पहले 6 बार फॉलोऑन दिए जाने के बाद 4 बार विराट सेना जीत हासिल करने में सफल रही। दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए। दुर्भाग्यवश बराबरी की वजह बारिश रही। दक्षिण अफ्रीका पांचवीं टीम है जिसे विराट कोहली ने फॉलोऑन दिया है।
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने दिया फॉलोऑन
बनाम वेन्यू साल परिणाम
बांग्लादेश फतुल्लाह 2015 ड्रॉ
वेस्टइंडीज नॉर्थ साउंड 2016 जीत( पारी और 63 रन)
श्रीलंका कोलंबो(एसएससी) 2017 जीत( पारी और 53 रन)
श्रीलंका पल्लेकेले 2017 जीत( पारी और 171 रन)
वेस्टइंडीज राजकोट 2018 जीत( पारी और 272 रन)
ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2019 ड्रॉ
द. अफ्रीका पुणे 2019 जारी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल